रोहतकः लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार हरियाणा बीजेपी की पूरी नजर हुड्डा के गढ़ रोहतक की लोकसभा सीट पर टिकी हुई है. जिसके चलते बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मंथन जारी है.
रोहतक के लिए रणनीति तैयार- ग्रोवर
बुधवार को सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक में पदाधिकारियों की एक बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभासीट को लेकर विशेष रणनीति तैयार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अबकी बार रोहतक सीटभी हम जीतेंगे.
पिता के सीएम होने का फायदा दीपेंद्र को मिला!
वहीं मौका मिलते ही सहकारिता मंत्री ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि पहले दीपेंद्र के पिता मुख्यमंत्री थे जिसके चलते वो सांसद बन गए. लेकिन इस बार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री नहीं है तो दीपेंद्र को पता लग जाएगा.
7 अप्रैल को सीएम करेंगे महम की जनता को संबोधित
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं. सीएम 7 अप्रैल को महम हल्के के अकबरपुर गांव में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे.