रोहतक: जिले में आज हरियाणा पुलिस की गांधीगीरी देखने को मिली. जिसमें पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के चालान काटने के बजाए उन्हें समझाने के लिए फूल भेंट किए. पुलिस ने यह कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया. पुलिस का कहना है कि अगर लोग फिर भी नहीं माने तो उन्हें नए ट्रैफिक नियम के अनुसार चालान किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए ही है. इसलिए लोगों को फूल देकर जागरूक किया जा रहा है.
वहीं पुलिस की गांधीगिरी लोगों को भी खूब पसंद आई. लोगों ने पुलिस से वादा किया कि वो अब हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे. लोगों ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस हमारे सुरक्षा के लिए ही हमें जागरूक कर रही है. हमें पुलिस का ये रवैया बहुत अच्छा लगा.
इसे भी पढ़ें: कैथल: ट्रैफिक नियमों में बदलाव, डॉक्यूमेंट्स न होने पर स्कूटी चालक का काटा 16000 का चालान
वहीं ट्रैपिक पुलिस के डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि संशोधित ट्रैफिक नियमों के अनुसार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग बदले हुए यातायात कानून की चपेट में ना आएं. डीएसपी ने बताया कि संशोधित कानून का जुर्माना काफी ज्यादा है, इसलिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अगर लोग फिर भी कानून का पालन नहीं करेंगे तो फिर नए चालान नियम के मुताबिक उनका चालान किया जाएगा. इसलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और रोड पर चलते समय वाहनों के जरुरी कागजात लेकर चलें.