रोहतक: रोहतक पुलिस ने 3 जुआरियों को काबू किया है. आरोपी रविवार देर शाम को शहर के पालिका बाजार में जुआ खेल रहे थे. आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 3 हजार 250 रुपए बरामद किए हैं. आर्य नगर पुलिस स्टेशन रोहतक ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार आर्य नगर पुलिस स्टेशन की एक टीम रविवार देर शाम को रोहतक के छोटूराम चौक पर मौजूद थी. इसी दौरान शिव एनक्लेव निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि 3 युवक रोहतक पालिका बाजार में जुआ खेल रहे हैं. अगर इसी समय रेड की जाए, तो वे तीनों रंगे हाथों पकड़े जा सकते हैं. इस पर पुलिस ने रोहतक पालिका बाजार में रेड की.
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपियों ने भाग ने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को पीछाकर दबोच लिया. पुलिस के अनुसार इंदिरा मार्केट निवासी पवन कुमार, गोहाना स्टैंड निवासी दीपक और गोहाना स्टैंड निवासी डिम्पी को पकड़ा गया है. तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से ताश के पत्तों के अलावा कुल 3 हजार 250 रुपए बरामद हुए हैं. रविवार होने की वजह से पालिका बाजार बंद था. इसी कारण आरोपी वहां बैठकर जुआ खेल रहे थे. आर्य नगर पुलिस स्टेशन टीम ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर, इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: रोहतक न्यू बस स्टैंड से पानीपत की बस में सवार हुई महिला के बैग से सोने-चांदी के गहने चोरी