रोहतक: जिले में एक नाबालिग को अगवा करने का मामला सामने आया है. देर रात सो रही एक नाबालिग को नशे में धुत युवक ने इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. गनीमत रही की नाबालिग की नींद खुल गई और वो अगवा होने से बाल-बाल बच गई.
युवक ने की अगवा करने की कोशिश
बता दें कि ये मामला लखनमाजरा का है, जहां देर रात नाबालिग अपने घर में सो रही थी. तभी नशे में धुत युवक अगवा करने के मकसद से उसके घर में घुसा. जैसे ही नाबालिग की नींद खुली तभी युवक ने उसके मुंह को अपने हाथ से दबा दिया. उसके बाद नाबालिग ने बहादुरी दिखाते हुए अपने आप को छुड़ाने लगी.
नाबालिग ने दिखाई बहादुरी
जिससे युवक की अगवा करने की कोशिश नाकाम हो गई. शोर मचाने के बाद युवक वहां से फरार हो गया, लेकिन नाबालिग के साथ छीना-झपटी में आरोपी युवक का मोबाइल वहीं गिर गया, जिससे युवक की पहचान हो गई. युवक उसी के पड़ोस का बताया जा रहा है.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
आरोपी युवक ने पहले तो अपनी गलती मानी, लेकिन बाद में आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे डाली. शर्मनाक वाक्या तो तब हुआ जब घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है और वे डरे हुए हैं. पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है.
ये भी पढ़ें- हिसार में युवती ने की दूसरे समुदाय के युवक से शादी, जमकर हुआ बवाल
आरोपी पक्ष ने दी जान से मारने की धमकी
जब ये मामला मीडिया की नजर में गया तो आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पीड़ितों के अनुसार पुलिस मामले में समझौते का दबाव बना रही है. इस घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.