रोहतक: विधानसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. हर कोई जनका के बीच जाकर उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा महम में आजाद चौक पर स्थित महाजनान धर्मशाला पहुंचे. जहां उन्होंने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात की. अरविंद शर्मा के साथ महम विधानसभा प्रभारी रमेश भाटिया और बीजेपी नेता शमशेर खरकडा भी मौजूद रहे.
अरविंद शर्मा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
अरविंद शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 को हटाकर देशहित में फैसला लिया. इस दौरान अरविंद शर्मा ने मनोहर सरकार की नीतियों का भी गुणगान किया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से खुश है. बीजेपी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है.
ये भी पढ़िए: विधानसभा चुनाव से जुड़ी आज की हर छोटी-बड़ी खबर यहां पढ़िए
दोबारा बीजेपी सरकार बनने का किया दावा
अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक का खात्मा कर उनके लिए बेहतर काम किया. सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की साख विदेशों में बढी है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में दोबारा से बीजेपी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के स्कूलों में पॉलीथिन बंद, सरकार ने जारी किया आदेश पत्र