रेवाड़ी: अपराध पर रोक लगाने में जिले की स्मार्ट पुलिस को सफ़लता नही मिल पा रही है. रेवाड़ी के गांव कुमरौधा के खेत में महिला का शव मिला है. जिसके बाद शव मिलने से आस-पास के इलाके में दहशत बनी हुई है. पुलिस महिला की मौत का कारण फिलहाल नही ढूंढ पाई है.
रेवाड़ी जिले के गांव कुमरौधा के समीप कपास के खेत में एक अर्धनग्न महिला का शव मिला है. शव 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस जानकारी के अनुसार महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. गांव के सरपंच सुमेर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला का शव कुमरौधा-चौकी सड़क मार्ग पर कपास के खेत में पड़ा हुआ है.जिसके बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंच गई.
नहीं हुआ मौत का खुलासा
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक अर्धगन्न अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष हैं. महिला के शरीर पर कहीं भी कोई निशान नहीं होने से पुलिस के लिए ये एक पहेली बना हुआ है. पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है कि महिला की हत्या हुई है या किसी और वजह से इसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़े- फतेहाबाद: यूपी की महिला डॉक्टर ने डॉक्टर पर लगाया रेप का आरोप
हर पहलू से हो रही है जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल के शवगृह में शिनाख़्त के लिए रखवा दिया है. मृतक महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का पता लगा पायेगा. अभी इस संदर्भ में मामला दर्ज कर, पुलिस हर पहलू से इसकी जांच कर रही है.