रेवाड़ी: जिले में महिलाओं पर होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला सोमवार को मोहल्ला कुतुबपुर से सामने आया है जहां एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
नवविवाहिता का सुसाइड से पूर्व ससुरालियों द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का रोंगटे खड़े कर देने वाला ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है. वो अपने मामा से बिलख बिलख कर कह रही है कि मैं यहां नहीं रह सकती ये लोग मुझे मार देंगे, मुझे ले जाओ और मैं वापस नहीं आऊंगी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: किराया मांगने पर ऑटो चालक की युवक ने कर दी पिटाई, मामला दर्ज
उसको ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह से परेशान कर रखा है. खाने में कुछ कुछ मिला कर देते हैं ताकि बुद्धि खराब हो जाए. इससे पहले कि मामा व मायके वाले कोई समाधान ढूंढते विवाहिता ने ससुराल में ही चुन्नी को फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव हजारीबाग निवासी 21 वर्षीय प्रियंका का विवाह 2 माह पूर्व नगर के मोहल्ला कुतुबपुर के राहुल के साथ हुआ था. विवाह के बाद से ही प्रियंका को ससुरालियों द्वारा परेशान किया जा रहा था. जब सिर से पानी गुजरने लगा तो उसने आपबीती अपने मामा को बताएं कि किस तरह से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.
रामपुरा थाना के जांचकर्ता पुलिस अधिकारी लाल चंद ने कहा कि मृतका की मां लक्ष्मी देवी की शिकायत पर पति राहुल, सास मंजू व ससुर अनिल के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: पूर्व महिला सरपंच की बेटियों के साथ ससुराल वालों ने की दरिंदगी