पानीपत: जिले के गांव जलालपुर में पूर्व सरपंच के बेटे ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सरपंच का बेटा अनिल पानीपत के इंसार बाजार में रेडीमेड गवर्नमेंट की दुकान चलाता था और आज सुबह घर के ऊपर बने चौबारे में जाकर अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद सिर में गोली मार ली.
वहीं सरपंच के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह किसी काम से पास के ही गांव नन्हेड़ा में गया हुआ था. घर पर अनिल की मां और उसकी भाभी मौजूद थी जो नीचे कमरे में थी. अनिल अपने घर के ऊपर चौबारे में गया और अपनी रिवॉल्वर से गोली मार दी.
ये पढ़ें- यमुनानगर में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिसके बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये पढ़ें- करनाल में शिक्षा कर्मी की खुदकुशी, शव को लेकर पत्नी और प्रेमिका में विवाद