पानीपत: पानीपत में अनेक शिक्षण संस्थानों, सिनेमाघरों, मॉल, टोल, एनएएफएल जैसे कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं हैं जिनका प्रॉपर्टी टैक्स अभी बकाया है. पिछले कई सालों से इन संस्थाओं नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है. जिसके बाद अब पानीपत नगर निगम ने कड़ा कदम उठाया है.
पानीपत की मेयर अवनीत कौर ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने वाले सभी संस्थानों को 10 दिन का नोटिस जारी कर दिया है. अगर टैक्स नहीं भरा गया तो उन्हें सील कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में लगा कश्मीरी व्यंजनों का मेला, शेफ लेकर आए स्पेशल 'रिश्ता'
अवनीत कौर ने बताया कि इस टैक्स के मिलने से निगम शहर का विकास करवाएगा. उन्होंने बताया कि गैर सरकारी के अलावा कई सरकारी संस्थानों ने भी निगम में टैक्स जमा नहीं किया है. कई सरकारी संस्थान ऐसे हैं जिनके ऊपर नगर निगम का करोड़ों रुपये बकाया है.
इन पर बकाया है करोड़ों का टैक्स
आर्य पीजी कॉलेज, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत, टोल स्काईलार्क, एग्रो मॉडल संस्कृति स्कूल इन सब पर करोड़ों रुपए का टैक्स बकाया है .अगर जल्द टैक्स नहीं भरा गया तो निगम सभी भवन को सील कर देगा.