पानीपत: लॉकडाउन के कारण पिछले लगभग 1 महीने से पानीपत जिले के अलग-अलग शेल्टर होम्स में रुके प्रवासी मजूदर घर भेजे गए हैं. लॉकडाउन 2.0 को खत्म होने में भी आठ दिन बाकी है. इस दौरान कई प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों में जाने की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर पानीपत में जिला प्रशासन ने शेल्टर होम में रह रहे मजदूरों के लिए उनके गांव में भेजने की व्यवस्था की.
जिला प्रशासन द्वारा इन प्रवासी मजदूरों के लिए पानीपत डिपो से शनिवार को 4 बसें रवाना की गई है. प्रशासन ने उनके लिए अलग-अलग लोकेशन पर बदायूं ,अलीगढ़ और एक आगरा के लिए बसें रवाना की.
ये भी जानें-यमुनानगर से अपने घरों के लिए रवाना हुए प्रवासी मजदूर
वहीं बसों को रवाना करने से पहले जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रवासी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया गया. मजदूरों के लिए खाने की सुविधा मुहैया करवाई गई और पीने का पानी दिया गया. इसके अलावा बस को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. कंडक्टर और बस चालक को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए.
जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सहयोग किया है और दूसरे राज्य के साथ पूरा कोऑर्डिनेशन किया गया है.