पानीपत: शहर में इन दिनों लूट जैसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला पानीपत के फ्लाईओवर के पास का है. जहां पर रुके हुए ट्रक चालक से तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर 15 हजार रुपये लूट लिए. वहीं पुलिस की जीप मौके पर पहुंची तो बदमाश चाकू और अपनी बाइक छोड़कर वहां से भाग निकले.
पुलिस ने बदमाशों का पीछा तो किया, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आए. पुलिस ने बदमाशों की मोटरसाइकिल और चाकू को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है.
ये भी पढे़ं- जींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया
उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद सलीम ने बताया कि वो ट्रक ड्राइवर का काम करता है और वो करनाल से चावल लेकर इंदौर जा रहा था. वहीं जब वो पानीपत पहुंचा तो किसान आंदोलन के कारण उसे फ्लाईओवर के पास हाईवे पर रोक लिया.
हाईवे पर आगे पीछे और भी ट्रक खड़े हुए थे. करीब 3 बदमाश उसके ट्रक की खिड़की खोल कर अंदर घुसे. जिसके बाद बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसकी तलाशी लेना शुरू कर दिया. उसके विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और बदमाशों ने ड्राइवर से 15 हजार लूट लिए और उसका पर्स भी ले गए.