ETV Bharat / state

पंचकूला: नगर निगम के दावे फेल! आवारा कुत्तों के काटने से 3 साल के बच्चे की हालत गम्भीर - हरियाणा खबर

पंचकूला में फिर से आवारा कुत्तों के काटने का मामला सामने आया है. कुत्तों के काटने की वजह से 3 साल के एक बच्चे की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई है.

आवारा कुत्तों के काटने से 3 साल के बच्चे की हालत गम्भीर
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 7:34 AM IST

पंचकूला: जिले से स्ट्रे डॉग से जुड़ा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. नाडा साहिब गुरूद्वारे के सामने पड़ने वाले गांव नाडा में एक 3 साल के मासूम बच्चे को स्ट्रे डॉग ने बुरी तरह से नोच लिया है. जिसकी वजह से बच्चे के पूरे शरीर पर बहुत सी जगहों पर घाव हैं.

घटना मंगलवार शाम को हुई. जिसके बाद बच्चे के पिता श्रीपाल ने उसे सेक्टर-6 में स्थित जनरल अस्पताल में दिखाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया. जिसके बाद पीजीआई में बच्चे की अब प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी.

आवारा कुत्तों के काटने से 3 साल के बच्चे की हालत गम्भीर

बच्चे के पिता श्रीपाल ने बताया कि घर के बाहर खेलते वक्त शाम के समय उनके बच्चे को कुत्ते ने जख्मी किया था. खेलते वक्त ही आवारा कुत्तों ने बच्चे को काटा और नोचा, जिसके चलते बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया.

अंकुश के चेहरे सहित पूरे शरीर पर 27 घाव हैं. उसकी दाईं टांग पर नाखूनों के गहरे निशान हैं. उसकी बाईं आंख बुरी तरह से जख्मी है. अंदरूनी चोट के साथ-साथ आंख के दोनों ओर जख्म हैं. अंकुश के चेहरे को कुत्तों ने बहुत नुकसान पहुंचाया है.

ये भी पढें: गुरुग्राम: सोहना में एक माह की बच्ची को कुत्ते ने काटा

आपको बता दें कि सेक्टर 6 स्थित जनरल अस्पताल में रोजाना ही डॉग बाइट के 10 से 12 केस आते हैं. नगर निगम के दावे के अनुसार पंचकूला में अभी तक 7800 डॉग्स की स्टरलाइजेशन की जा चुकी है.

पिछले 2 साल से सुख दर्शनपुर में स्ट्रे डॉग्स की स्टरलाइजेशन के लिए डॉग पांड बनाने के लिए काम चल रहा है. यहां जमीन ऐसी जगह पर चुनी गई थी, जहां पर हाइटेंशन वायर था. जिसे क्लीयर करवा लिया गया है. अभी यहां शैड डालने का काम पेंडिंग है.

पंचकूला: जिले से स्ट्रे डॉग से जुड़ा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. नाडा साहिब गुरूद्वारे के सामने पड़ने वाले गांव नाडा में एक 3 साल के मासूम बच्चे को स्ट्रे डॉग ने बुरी तरह से नोच लिया है. जिसकी वजह से बच्चे के पूरे शरीर पर बहुत सी जगहों पर घाव हैं.

घटना मंगलवार शाम को हुई. जिसके बाद बच्चे के पिता श्रीपाल ने उसे सेक्टर-6 में स्थित जनरल अस्पताल में दिखाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया. जिसके बाद पीजीआई में बच्चे की अब प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी.

आवारा कुत्तों के काटने से 3 साल के बच्चे की हालत गम्भीर

बच्चे के पिता श्रीपाल ने बताया कि घर के बाहर खेलते वक्त शाम के समय उनके बच्चे को कुत्ते ने जख्मी किया था. खेलते वक्त ही आवारा कुत्तों ने बच्चे को काटा और नोचा, जिसके चलते बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया.

अंकुश के चेहरे सहित पूरे शरीर पर 27 घाव हैं. उसकी दाईं टांग पर नाखूनों के गहरे निशान हैं. उसकी बाईं आंख बुरी तरह से जख्मी है. अंदरूनी चोट के साथ-साथ आंख के दोनों ओर जख्म हैं. अंकुश के चेहरे को कुत्तों ने बहुत नुकसान पहुंचाया है.

ये भी पढें: गुरुग्राम: सोहना में एक माह की बच्ची को कुत्ते ने काटा

आपको बता दें कि सेक्टर 6 स्थित जनरल अस्पताल में रोजाना ही डॉग बाइट के 10 से 12 केस आते हैं. नगर निगम के दावे के अनुसार पंचकूला में अभी तक 7800 डॉग्स की स्टरलाइजेशन की जा चुकी है.

पिछले 2 साल से सुख दर्शनपुर में स्ट्रे डॉग्स की स्टरलाइजेशन के लिए डॉग पांड बनाने के लिए काम चल रहा है. यहां जमीन ऐसी जगह पर चुनी गई थी, जहां पर हाइटेंशन वायर था. जिसे क्लीयर करवा लिया गया है. अभी यहां शैड डालने का काम पेंडिंग है.

Intro:पंचकूला स्ट्रे डॉग से जुडा एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें नाडा साहिब गुरूद्वारे के सामने पड़ते गांव नाडा में एक तीन साल के मासूम बच्चे को स्ट्रे डॉग ने बुरी तरह से नोच लिया है। स्ट्रे डॉग ने उसे इस कदर नोच डाला है, कि तीन साल का अंकुश न तो ठीक से रो पा रहा है और न ही सब कुछ देख पा रहा है। उसके चेहरे का मास इस कदर काटकर, खींचकर अलग कर दिया गया है, कि उसके जबड़े का आखिरी हिस्सा बाहर से देखा जा सकता है। लेफ्ट साईड की आंख जख्मी हो चुकी है, अंदर से खून आ रहा है, वो आंख की पलक को झलक तक नहीं सकता। वहीं उसकी राइट टांग को कुत्ते से नोचने की पूरी कोशिश की है, जिसके चलते टांग पर कई गहरे घाव पड़ रहे हैं।
Body:मंगलवार शाम को हुई इस घटना के बाद अंकुश के पिता श्रीपाल उसे यहां सेक्टर- 6 स्थित जनरल अस्पताल में लाए। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालात को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया है। जिसके बाद अब उसकी पीजीआई में प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी।
श्रीपाल ने बताया कि वो नाडा गांव में रहते हैं और प्राईवेट जॉब करता है। घर पर उसका परिवार मौजूद था। शाम करीब 6बजकर 20 मिनट पर घर के बाहर खेल रहे उसके बेटे पर आवारा कुत्ते से अटैक कर दिया। वो अंकुश के ऊपर चढ़ गया है, उसके बाद पंजों और दांतों से उस पर हमला किया गया। कुत्ते ने अंकुश के पहले तो आंख पर हमला किया था और उसके बाद होंठों को पकड़कर छोड़ा ही नहीं। बडी मुश्किल से उसे छुडवाया। जिसके बाद उसे यहां सेक्टर 6 स्थित जनरल अस्पताल में लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने एक इंजेक्शन दिया और हमें पीजीआई के लिए एंबुलेंस में बिठा दिया।
Conclusion:अंकुश के चेहरे सहित पूरे शरीर पर 27 घाव हैं। उसकी राइट टांग पर नाखूनों के गहरे निशान है, जिसमें से खून बह रहा था। उसकी लेफ्ट आंख जख्मी हो चुकी है, वो पलक भी झपक नहीं पा रहा है। अंदरूनी चोट के साथ साथ आंख के दोनों ओर जख्म है। उसके चेहरे पर राइड साईड के होंठ को तो पूरी तरह से नोच दिया गया है। देखने पर जबड़े का आखिरी हिस्सा तक नजर आता है।

आपको बता दें कि सेक्टर 6 स्थित जनरल अस्पताल में रोजाना ही डॉग बाइट के 10 से 12 केस आते हैं।
नगर निगम के दावे के अनुसार पंचकूला में अभी तक 7800 डॉग्स की स्टरलाइजेशन की जा चुकी है।
- पिछले 2 वर्ष से सुखदर्शन पुर में स्ट्रे डॉग्स की स्टरलाइजेशन के लिए डॉग पांड बनाने के लिए काम चल रहा है। यहां जमीन ऐसी जगह पर चुनी हुई थी, जहां हाइटेंशन वायर साथ जाती थी। जिसे क्लीयर करवाया गया है। अभी यहां शैड डालने का काम पेंडिंग है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.