पंचकूला: आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और संबोधन के दौरान आजादी का महत्व बताया.
ध्वजारोहण से पहले उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वो पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और शहीदों को श्रद्वांजलि दी. उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा. इस मौके पर पूर्व सैन्य अधिकारी और पंचकूला जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के जश्न को महामारी के कारण स्कूली बच्चे नहीं बुला पाए. कोरोना ने समारोह को लेकर कई बंदिश्तें लगा दी हैं. हम आजाद हैं कुछ बंधनों के साथ. कोरोना ने मुंह पर मास्क लगा दिए हैं, लेकिन हाथ नहीं बांधे हैं. कोरोना के दौरान निस्वार्थ सेवा करने वालों को भी सीएम ने धन्यवाद किया. राम मंदिर के शिलान्यास पर सभी को बधाई दी और कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियों को श्रद्धा का प्रतीक के तौर पर याद रखेगा.
ये भी पढ़िए: यहां बना था वो बम जो शहीद भगत सिंह ने फेंका था सेंट्रल असेंबली में
समारोहों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन के निमयों का भी सख्ती से पालन किया गया. कार्यक्रम में मानवता की सेवा करते हुए कोरोना से लड़ने वाले वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी आदि को आमंत्रित किया गया था.