पलवल: जिले के रहराना गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगे के लिए रेफर कर दिया.
थाना पुलिस ने मामले में शिकायतों के आधार पर दोनों पक्षों के दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पलवल के गांव रहराना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत को कराया और झगड़े में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भिजवाया. उन्होंने कहा कि पलवल के गांव रहराना निवासी जलसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 12 नवम्बर को वो खेतों पर गेहूं की बिजाई कर रहा था.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवतियां और एक युवक गिरफ्तार
उसी दौरान चचेरे भाई अनिल का फोन आया कि घर पर झगड़ा हो रहा है. सूचना मिलते ही पीड़ित मौके पर पहुंचा तो देखा कि दूसरे पक्ष के कई लोगों ने मिलकर एक पक्ष के परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया है और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.