ETV Bharat / state

पलवल: दो दिन में दो आरोपी गिरफ्तार, सरेआम हाईवे पर गोली मारकर की थी हत्या

पलवल पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले इन बदमाशों ने एक व्यक्ति की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं.

palwal police arrested two accused
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:57 PM IST

पलवल: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 35 साल के व्यक्ति की हत्या करने वाले दो आरोपियों की धरपकड़ की है. पुलिस ने आरोपियों की ये गिरफ्तारी दो दिन के भीतर की है.

गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल ये मामला जिले के एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने का है जहां एक 35 साल का सतेंद्र बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. मृतक संतेद्र अपने मैनेजर से मिलकर वापस घर जा रहा था. तभी चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए थे.

दो दिन के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

दो दिन के भीतर हुई गिरफ्तारी

इस वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह हाईवे जाम कर दिया था. ग्रामीण आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर हाईवे को खुलवाया. पुलिस ने मृतक के भाई के शिकायत पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

ये भी जाने- रेवाड़ी का अनोखा शमशान घाट, यहां घूमने और व्यायाम करने आते हैं लोग

मृतक के परिजनों का कहना है कि सतेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी. पुलिस ने मृतक सतेंद्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्या के आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भरसक प्रयास किया. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन सतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए.

तीन आरोपी फरार

पुलिस ने सतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी तीन आरोपी फरार है.

पलवल: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 35 साल के व्यक्ति की हत्या करने वाले दो आरोपियों की धरपकड़ की है. पुलिस ने आरोपियों की ये गिरफ्तारी दो दिन के भीतर की है.

गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल ये मामला जिले के एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने का है जहां एक 35 साल का सतेंद्र बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. मृतक संतेद्र अपने मैनेजर से मिलकर वापस घर जा रहा था. तभी चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए थे.

दो दिन के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

दो दिन के भीतर हुई गिरफ्तारी

इस वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह हाईवे जाम कर दिया था. ग्रामीण आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर हाईवे को खुलवाया. पुलिस ने मृतक के भाई के शिकायत पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

ये भी जाने- रेवाड़ी का अनोखा शमशान घाट, यहां घूमने और व्यायाम करने आते हैं लोग

मृतक के परिजनों का कहना है कि सतेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी. पुलिस ने मृतक सतेंद्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्या के आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भरसक प्रयास किया. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन सतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए.

तीन आरोपी फरार

पुलिस ने सतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी तीन आरोपी फरार है.

Intro:
एंकर:-पलवल एनएच-19 पर मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने बाइक सवार 35 वर्षीय व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह हाईवे पर गांव फुलवाड़ी चौक पर जाम लगा दिया। जाम लगा रहे ग्रामीणों की मांग थी कि हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए। सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Body:वीओ:-पलवल ज्ञात रहे कि सोमवार की दोपहर बाद हाईवे पर एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने बाइक सवार 35 वर्षीय गांव फुलवाड़ी निवासी सतेंद्र को दो बाइकों पर सवार होकर आए चार अज्ञात युवकों ने गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए। जिस संबंध में गांव फुलवाड़ी निवासी विरेंद्र ने मुंडकटी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि सोमवार की दोपहर को वह गांव तुमसरा स्थित टोल प्लाजा पर मैनेजर से मिलकर वापस घर आ रहा था। उसी दौरान पीडि़त का चचेरा भाई सतेंद्र बाइक पर सवार होकर टोल प्लाजा की तरफ जा रहा था। सतेंद्र जब एमवीएन विश्विद्यालय के सामने पहुंचा तो दो बाइकों पर चार अज्ञात युवक आए और सतेंद्र को गोली मारकर फरार हो गए। पीडि़त भागकर अपने भाई के पास पहुंचा और एंबुलेंस में डालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सकों ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि सतेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी। सतेंद्र की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह हाईवे पर गांव फुलवाड़ी चौक पर जाम लगा दिया और अस्पताल में जमकर बवाल किया। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीएसपी यशपाल खटाना अस्पताल पहुंच गए। सतेंद्र की हत्या की सूचना मिलते ही हथीन विधायक प्रवीण डागर व पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक सतेंद्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्यारोपियों को दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। तब जाकर परिजन सतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। पुलिस ने सतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

बाइट:-डीएसपी सुरेश कुमार, पलवल, फाइल:-4
Conclusion: पलवल एनएच-19 पर जाम लगा रहे ग्रामीणों की मांग थी कि हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए।
35 वर्षीय व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया
अज्ञात युवक आए और सतेंद्र को गोली मारकर फरार हो गए।
पुलिस ने मृतक सतेंद्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्यारोपियों को दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.