पलवल: फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल जिले के कई गावों का दौरा कर लोगों से वोट मांगे.
इस दौरान पहाड़ी गांव के लोगों ने गांव में विकास कार्य न होने को लेकर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जमकर कोसा. गांव के लोगों ने गुर्जर ने दोबारा सांसद बनने पर गांव का विकास कराने और लोगों के सुख-दुख में शामिल होने की मांग की. इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने की लहर चल रही है. आप भी अपना वोट बीजेपी को देकर विकास कार्यों में सहयोग दें.
जनसंपर्क अभियान के दौरान पलवल जिल के गांव पहाड़ी में विकास कार्यों में अनदेखी के चलते गुर्जर को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते'. हम अब भी आपके साथ हैं क्योंकि आपको भाजपा ने टिकट दी है. आप दोबारा से सांसद बनें. अबकी बार हमारे गांव में विकास कार्य कराएं. लोगों के सुख-दुख में शामिल हों. हम आपसे ऐसी उम्मीद करते हैं.
फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर चुनाव प्रचार के तहत फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत पलवल जिले के गांव नांगल जाट, बहीन, पहाड़ी, कोडल सहित दर्जनों गावों में 14 अप्रैल को गांव औरंगाबाद में होने वाली सीएम की जनसभा का न्यौता देने व लोगों से अपने लिए वोट मांगने पहुंचे.
इस दौरान ग्रामीणों ने कृष्णपाल गुर्जर का फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया. कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को बताया. पार्टी के संकल्प पत्र के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी के प्रति लोगों जोश भरा हुआ है.
देश की आम जनता दोबारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा पार्टी को किसी भी क्षेत्रीय दल से गठबंधन की आवश्यकता नहीं है. किसी भी दल से गठबंधन करने का फैसला भाजपा पार्टी के शीर्ष नेता करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित के लिए और ज्वलंत मुद्दों को लेकर पक्ष व प्रतिपक्ष के नेताओं की अक्सर मुलाकात होती रहती है. इनेलो पार्टी के नेता अभय सिहं चौटाला व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुलाकात केवल शिष्टाचार मात्र है.