पलवल: अनाज मंडी परिसर में केंद्र के तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में आढ़तियों ने अपना कारोबार बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. आढ़तियों का कहना है की सरकार द्वारा जो अध्यादेश लाए गए हैं इनसे आढ़तियों का धंधा चौपट हो जाएगा. इस दौरान आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान गौरव तेवतिया ने कि बताया की जबतक सरकार इन अध्यादेशों को वापस नहीं लेती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा की इन अध्यादेशों से किसानों, मजदूरों और आढ़तियों को काफी नुकसान होगा.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: घर के बाहर खड़ी कार को शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले
गौरत तेवतिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेश पूरी तरह से किसान और व्यापारी विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इन अध्यादेशों को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए. इन अध्यादेश से किसान ही नहीं बल्कि व्यापारी का व्यापार भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
गौरव तेवतिया ने बताया की सरकार नए अध्यादेश लाकर व्यापारियों को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा की इन अध्यादेशों से जहां आढ़तियों का नुकसान हो रहा है वहीं किसान भी खासा दुखी हैं, क्योँकि मंडी में कामकाज बंद पड़ा हुआ है और किसान की फसल नहीं बिक रही.