पलवल: पलवल में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के ससुरालवालों ने दहेज न लाने पर पीड़िता को छत से गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना होडल की अंधुआ पट्टी की बता जा रही है. पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत के आधार पर महिला के पति सहि त 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
होडल थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि गांव खेडीपुल फरीदाबाद निवासी राजेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह तीन भाई बहन हैं और उन्होंने 6 वर्ष पहले अपनी बहन की शादी होडल की अंधुआ पट्टी निवासी वीरेंद्र उर्फ बिट्टू के साथ की थी. लेकिन उसकी बहन से उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज की मांग करने लगे.
कई बार इस दहेज की बात को लेकर पंचायत भी हुई. लेकिन वह नहीं माने. 24 मार्च को उसकी बहन ने उसके पास फोन करके लड़ाई झगड़े की बात बताई थी कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसके कुछ देर बाद उसके पति वीरेंद्र उर्फ बिट्टू, देवर भूषण,जेठ रवि और ससुर राजकुमार ने उसकी बहन को छत से गिरा दिया, जिसकी वजह से उसको काफी चोटें आई हैं. घायल हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी बहन की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में चार हत्याओं का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, 35 हजार घोषित था इनाम
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला के भाई की शिकायत के आधार पर महिला के पति वीरेंद्र उर्फ बिट्टू, देवर भूषण,जेठ रवि और ससुर राजकुमार के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.