मेवात: आगामी 12 मई को हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को नूंह जिले के करीब डेढ़ दर्जन गांवों का तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील की.
भीड़ को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लोग आपसी मतभेदों को भुलाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का तेजी से विकास किया है. दुनिया भर में भारत की पहचान बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग भाजपा को वोट देने में थोड़ा कतराते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सभी समुदायों तथा इलाकों को साथ लेकर विकास करती है.
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस समय मैंने कांग्रेस को अलविदा कहा था उस समय देश के करीब 17 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस इतनी अच्छी पार्टी नहीं है जितनी अच्छी भाजपा है. भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही गर्मी में पारा 45 डिग्री तक पहुंच जाए लेकिन शहर के लोगों को भी ग्रामीण इलाकों की तरह मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना है.
गांव से शहर का वोट प्रतिशत किसी भी सूरत में कम नहीं रहना चाहिए. हर व्यक्ति अपने आप को राव इंद्रजीत सिंह समझकर मतदान करें. जो साथी रूठे हुए हैं उनको मनाने की भरपूर कोशिश करें.
राव इंद्रजीत सिंह ने फिरोजपुर झिरका विधान सभा तथा पुन्हाना विधान सभा के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. इस दौरान भाजपा उम्मीदवार का जगह-जगह फूल मालाओं, पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया. कस्बे में समर्थन के दौरान चांदी का मुकुट भेंट कर राव इंदरजीत सिंह को सम्मानित किया गया.