नूंह: पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. जुआरियों के कब्जे से 5150 रुपये बरामद किए गए हैं. एसएचओ समसुद्दीन और उनकी टीम ने जुआरियों को शिकरावा गांव से हिरासत में लिया है. एसएचओ पिनगवां ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि शिकरावा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. उसी सुचना के आधार पर बताए गए स्थान से शौकीन, शाहिब एवं आजाद निवासी उटावड़ को जुआ खेलते हुए दबोच लिया गया.
पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी, 5150 रुपये बरामद
नूंह जिले में जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. पुलिस ने सूचना पर तीन जुआरियों को पकड़ा है.
नूंह: पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. जुआरियों के कब्जे से 5150 रुपये बरामद किए गए हैं. एसएचओ समसुद्दीन और उनकी टीम ने जुआरियों को शिकरावा गांव से हिरासत में लिया है. एसएचओ पिनगवां ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि शिकरावा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. उसी सुचना के आधार पर बताए गए स्थान से शौकीन, शाहिब एवं आजाद निवासी उटावड़ को जुआ खेलते हुए दबोच लिया गया.
स्टोरी ;- पिनगवां पुलिस ने पकड़े जुआरी
पिनगवां पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन जुआरियों को दबोचने में सफलता हांसिल की है। जुआरियों के कब्जे से 5150 रुपये बरामद किये गए हैं। एसएचओ समसुद्दीन और उनकी टीम ने जुआरियों को शिकरावा गांव से हिरासत में लिया है। एसएचओ पिनगवां ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि शिकरावा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उसी सुचना के आधार पर बताये गए स्थान से शौकीन , शाहिब पुत्रान आस मोहमद निवासियान शिकरावा एवं आजाद निवासी उटावड़ को जुआ खेलते हुए दबोच लिया गया।
पीओ गिरफ्तार ;- लड़ाई - झगड़े के मामले में पिछले कई सालों से कोर्ट से भगौड़े चल रहे बसरूद्दीन पुत्र निवाज निवासी अकबरपुर की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। लोकसभा चुनाव को लेकर भगौड़े , बेल जंपर जैसे अपराधियों को पकड़ने के लिए मुहीम चली हुई है। चुनाव में अपराधी किस्म के लोग किसी तरह की शांति भंग न करें , इसके लिए ऐसे भगोड़े अपराधियों को दबोचने पर ज्यादा जोर है।
बाइट;- समसुद्दीन एसएचओ पिनगवां
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- पिनगवां पुलिस ने पकड़े जुआरी
पिनगवां पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन जुआरियों को दबोचने में सफलता हांसिल की है। जुआरियों के कब्जे से 5150 रुपये बरामद किये गए हैं। एसएचओ समसुद्दीन और उनकी टीम ने जुआरियों को शिकरावा गांव से हिरासत में लिया है। एसएचओ पिनगवां ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि शिकरावा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उसी सुचना के आधार पर बताये गए स्थान से शौकीन , शाहिब पुत्रान आस मोहमद निवासियान शिकरावा एवं आजाद निवासी उटावड़ को जुआ खेलते हुए दबोच लिया गया।
पीओ गिरफ्तार ;- लड़ाई - झगड़े के मामले में पिछले कई सालों से कोर्ट से भगौड़े चल रहे बसरूद्दीन पुत्र निवाज निवासी अकबरपुर की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। लोकसभा चुनाव को लेकर भगौड़े , बेल जंपर जैसे अपराधियों को पकड़ने के लिए मुहीम चली हुई है। चुनाव में अपराधी किस्म के लोग किसी तरह की शांति भंग न करें , इसके लिए ऐसे भगोड़े अपराधियों को दबोचने पर ज्यादा जोर है।
बाइट;- समसुद्दीन एसएचओ पिनगवां
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- पिनगवां पुलिस ने पकड़े जुआरी
पिनगवां पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन जुआरियों को दबोचने में सफलता हांसिल की है। जुआरियों के कब्जे से 5150 रुपये बरामद किये गए हैं। एसएचओ समसुद्दीन और उनकी टीम ने जुआरियों को शिकरावा गांव से हिरासत में लिया है। एसएचओ पिनगवां ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि शिकरावा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उसी सुचना के आधार पर बताये गए स्थान से शौकीन , शाहिब पुत्रान आस मोहमद निवासियान शिकरावा एवं आजाद निवासी उटावड़ को जुआ खेलते हुए दबोच लिया गया।
पीओ गिरफ्तार ;- लड़ाई - झगड़े के मामले में पिछले कई सालों से कोर्ट से भगौड़े चल रहे बसरूद्दीन पुत्र निवाज निवासी अकबरपुर की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। लोकसभा चुनाव को लेकर भगौड़े , बेल जंपर जैसे अपराधियों को पकड़ने के लिए मुहीम चली हुई है। चुनाव में अपराधी किस्म के लोग किसी तरह की शांति भंग न करें , इसके लिए ऐसे भगोड़े अपराधियों को दबोचने पर ज्यादा जोर है।
बाइट;- समसुद्दीन एसएचओ पिनगवां
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात