ETV Bharat / state

नूंह में जान से महंगी जमीन? झगड़े में एक की मौत - nuh news

नूंह में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस लड़ाई में एक युवक की नूंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और उसी पक्ष के सभी लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं.

मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 12:04 AM IST

नूंह: खान मोहम्मद पुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया.

लड़ाई में 40 साल की युवक की मौत

इस लड़ाई में इकबाल पुत्र नबाब की गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर चोट होने की वजह से इलाज के दौरान नबाब की मौत हो गई. नबाब की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

नूंह में जान से जमीन महंगी? (देखे वीडियो)

नूंह में चले लाठी-डंडे और पथराव

पीड़ित परिवार का आरोप है कि हारुन उसके साथियों ने लाठी-डंडों से इकबाल और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. झगड़े में मृतक की मां, बेटी, उसका भाई और पत्नी को भी चोट भी गंभीर चोट आई हैं.

ये भी पढ़ें:-बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह को बताया 'मैन ऑफ स्टील', लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल से की तुलना

नूंह में जान से महंगी जमीन

प्राप्त जानकारी के अनुसार इकबाल और हारुन पक्ष में जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. आरोप है कि हारून ने जबरन मृतक पक्ष के खेतों की जुताई थी. दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंध रखते हैं.

नूंह: खान मोहम्मद पुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया.

लड़ाई में 40 साल की युवक की मौत

इस लड़ाई में इकबाल पुत्र नबाब की गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर चोट होने की वजह से इलाज के दौरान नबाब की मौत हो गई. नबाब की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

नूंह में जान से जमीन महंगी? (देखे वीडियो)

नूंह में चले लाठी-डंडे और पथराव

पीड़ित परिवार का आरोप है कि हारुन उसके साथियों ने लाठी-डंडों से इकबाल और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. झगड़े में मृतक की मां, बेटी, उसका भाई और पत्नी को भी चोट भी गंभीर चोट आई हैं.

ये भी पढ़ें:-बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह को बताया 'मैन ऑफ स्टील', लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल से की तुलना

नूंह में जान से महंगी जमीन

प्राप्त जानकारी के अनुसार इकबाल और हारुन पक्ष में जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. आरोप है कि हारून ने जबरन मृतक पक्ष के खेतों की जुताई थी. दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंध रखते हैं.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- झगड़े में गई एक की जान , कई घायल
शुक्रवार को खान मोहम्दपुर ( स्टोर बास ) गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी - डंडे चले और पथराव हुआ। इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हे उपचार के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया। इलाज के दौरान इक़बाल पुत्र नबाब उम्र करीब 40 वर्ष की झगड़े में लगी चोटों की वजह से देहांत हो गया। अस्पताल परिसर में ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई तथा महिलाओं ने रोना - चीखना शुरू कर दिया। झगड़ा सुबह करीब 9 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इक़बाल और हारुन पक्ष में जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शुक्रवार को दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। आरोप है कि हारून ने जबरन मृतक पक्ष के खेतों की जुताई थी। दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हारुन और उसके साथ अन्य लोगों ने पथराव लाठी - डंडा बरसाकर इक़बाल की जान ली है। झगड़े में रासिद , जुलफान के अलावा मृतक की पत्नी को भी चोट आने की बात कहीं जा रही है। रासिद मांडीखेड़ा में उपचाराधीन है। नगीना पुलिस पीड़ित पक्ष के ब्यान दर्ज कर हत्या का केस दर्ज करने में लगी है। एसएचओ अजयबीर ने कहा कि शिकायत में कितने लोगों के नाम पीड़ित पक्ष की तरफ से आते हैं , उनपर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा। खान मोहम्दपुर गांव के एक ही परिवार का मामला होने से गांव में तनाव है , लेकिन पुलिस अस्पताल प्रांगण से लेकर गांव तक नजरें गड़ाए हुए है।
बाइट;- अजयबीर सिंह एसएचओ नगीना
बाइट;- रासिद चश्मदीद पीड़ित
बाइट;- हमीद पीड़ित भाई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- झगड़े में गई एक की जान , कई घायल
शुक्रवार को खान मोहम्दपुर ( स्टोर बास ) गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी - डंडे चले और पथराव हुआ। इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हे उपचार के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया। इलाज के दौरान इक़बाल पुत्र नबाब उम्र करीब 40 वर्ष की झगड़े में लगी चोटों की वजह से देहांत हो गया। अस्पताल परिसर में ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई तथा महिलाओं ने रोना - चीखना शुरू कर दिया। झगड़ा सुबह करीब 9 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इक़बाल और हारुन पक्ष में जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शुक्रवार को दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। आरोप है कि हारून ने जबरन मृतक पक्ष के खेतों की जुताई थी। दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हारुन और उसके साथ अन्य लोगों ने पथराव लाठी - डंडा बरसाकर इक़बाल की जान ली है। झगड़े में रासिद , जुलफान के अलावा मृतक की पत्नी को भी चोट आने की बात कहीं जा रही है। रासिद मांडीखेड़ा में उपचाराधीन है। नगीना पुलिस पीड़ित पक्ष के ब्यान दर्ज कर हत्या का केस दर्ज करने में लगी है। एसएचओ अजयबीर ने कहा कि शिकायत में कितने लोगों के नाम पीड़ित पक्ष की तरफ से आते हैं , उनपर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा। खान मोहम्दपुर गांव के एक ही परिवार का मामला होने से गांव में तनाव है , लेकिन पुलिस अस्पताल प्रांगण से लेकर गांव तक नजरें गड़ाए हुए है।
बाइट;- अजयबीर सिंह एसएचओ नगीना
बाइट;- रासिद चश्मदीद पीड़ित
बाइट;- हमीद पीड़ित भाई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- झगड़े में गई एक की जान , कई घायल
शुक्रवार को खान मोहम्दपुर ( स्टोर बास ) गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी - डंडे चले और पथराव हुआ। इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हे उपचार के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया। इलाज के दौरान इक़बाल पुत्र नबाब उम्र करीब 40 वर्ष की झगड़े में लगी चोटों की वजह से देहांत हो गया। अस्पताल परिसर में ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई तथा महिलाओं ने रोना - चीखना शुरू कर दिया। झगड़ा सुबह करीब 9 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इक़बाल और हारुन पक्ष में जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शुक्रवार को दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। आरोप है कि हारून ने जबरन मृतक पक्ष के खेतों की जुताई थी। दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हारुन और उसके साथ अन्य लोगों ने पथराव लाठी - डंडा बरसाकर इक़बाल की जान ली है। झगड़े में रासिद , जुलफान के अलावा मृतक की पत्नी को भी चोट आने की बात कहीं जा रही है। रासिद मांडीखेड़ा में उपचाराधीन है। नगीना पुलिस पीड़ित पक्ष के ब्यान दर्ज कर हत्या का केस दर्ज करने में लगी है। एसएचओ अजयबीर ने कहा कि शिकायत में कितने लोगों के नाम पीड़ित पक्ष की तरफ से आते हैं , उनपर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा। खान मोहम्दपुर गांव के एक ही परिवार का मामला होने से गांव में तनाव है , लेकिन पुलिस अस्पताल प्रांगण से लेकर गांव तक नजरें गड़ाए हुए है।
बाइट;- अजयबीर सिंह एसएचओ नगीना
बाइट;- रासिद चश्मदीद पीड़ित
बाइट;- हमीद पीड़ित भाई
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.