ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दो गुटों में खूनी संघंर्ष: खूब चले लाठी-डंडे, औरतें भी हुई लहूलुहान

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:16 AM IST

Updated : May 17, 2021, 5:22 PM IST

नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फलेंडी गांव में दो गुटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खून खराबा हो गया. झगडे में घायल 2 लोगों की हातल गंभीर बनी हुई है.

Nuh: Sticks in two sides over land dispute, 7 people seriously injured
जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे, 7 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

नूंह: जिले में 2 पक्षों में झगड़े का मामला सामने आया है. बता दें कि नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फलेंडी गांव में दो गुटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खून खराबा हो गया. बता दें कि एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे, फरसा से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया.यहां तक कि दूसरे पक्ष पर आरोप है कि वे महिलाओं से सोने के जेवर भी छीन ले गए.

ये भी पढ़ें: कुंडली बॉर्डर पर निहंग ने एक युवक पर तलवार से किया हमला, बाल-बाल बची जान

झगड़े की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पुन्हाना सरकारी अस्पताल तथा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे, 7 लोग हुए घायल

पुन्हाना-नगीना मार्ग पर शाहचोखा गांव के समीप हुए झगड़े को देखने के लिए घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई.झगड़े की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पुन्हाना सरकारी अस्पताल तथा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. पुलिस के पहुंचने के बाद ही मामला शांत हो पाया. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कुल्हाड़ी से पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालात में भर्ती

प्राप्त जानकारी के अनुसार रफीक पुत्र मुहर खां निवासी फलेंडी ने पिनगवां पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि जमीनी विवाद को लेकर उनके भाई इकबाल रेशमी , खातूनी, जुनैद ,हारुनी और साइना की यूसुफ, जुबेर ,अताउल्लाह, ने लाठी ,फरसा से पहले पिटाई की.इसके बाद आरोपियों ने टैक्टर तक चढ़ा दिया.पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नूंह: जिले में 2 पक्षों में झगड़े का मामला सामने आया है. बता दें कि नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फलेंडी गांव में दो गुटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खून खराबा हो गया. बता दें कि एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे, फरसा से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया.यहां तक कि दूसरे पक्ष पर आरोप है कि वे महिलाओं से सोने के जेवर भी छीन ले गए.

ये भी पढ़ें: कुंडली बॉर्डर पर निहंग ने एक युवक पर तलवार से किया हमला, बाल-बाल बची जान

झगड़े की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पुन्हाना सरकारी अस्पताल तथा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे, 7 लोग हुए घायल

पुन्हाना-नगीना मार्ग पर शाहचोखा गांव के समीप हुए झगड़े को देखने के लिए घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई.झगड़े की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पुन्हाना सरकारी अस्पताल तथा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. पुलिस के पहुंचने के बाद ही मामला शांत हो पाया. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कुल्हाड़ी से पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालात में भर्ती

प्राप्त जानकारी के अनुसार रफीक पुत्र मुहर खां निवासी फलेंडी ने पिनगवां पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि जमीनी विवाद को लेकर उनके भाई इकबाल रेशमी , खातूनी, जुनैद ,हारुनी और साइना की यूसुफ, जुबेर ,अताउल्लाह, ने लाठी ,फरसा से पहले पिटाई की.इसके बाद आरोपियों ने टैक्टर तक चढ़ा दिया.पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 17, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.