नूंह: एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने यासीन मेव डिग्री कॉलेज के बाहर उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए रेप पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्रों ने भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को रेप करने के बाद हत्या की साजिश करने के जुल्म में कड़ी सजा दिलाने की मांग की. यह प्रदर्शन एनएसयूआई हरियाणा के आफाक खान के नेतृत्व में किया गया है.
आफाक खान ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाने वाली सरकार में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं. आए दिन बेटियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि देश और प्रदेश में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं.
बता दें कि उन्नाव रेप केस की पीड़िता का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच पीड़िता की मां से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मुलाकात की. मालीवाल ने पीड़िता के परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को दिल्ली के एम्स लाया गया था. पीड़िता को फिलहाल एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.