ETV Bharat / state

नूंह में किसान की जमीन पर कब्जा, किसान ने कहा, जमीन नहीं मिली तो दे दूंगा जान - Farmer plea in Nuh

नूंह में एक गरीब किसान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. प्रशासन उसे कब्जा नहीं दिला रहा है. किसान ने कहा है कि अगर प्रशासन ने उसे कब्जा नहीं दिलाया तो वो आत्महत्या करने के लिये मजबूर (Farmer forced suicide in Nuh) हो जाएगा.

armer forced suicide in Nuh
नूंह में किसान आत्महत्या को मजबूर
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 2:15 PM IST

नूंहः हरियाणा के नूंह जिले के मुलथान गांव के गरीब किसान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. पीड़ित किसान की 9 मरला जमीन जिसका केस भी वो अदालत में जीत चुका है. केस जीतने के बाद भी प्रशासन उसे जमीन का कब्जा नहीं दिला रहा है. गरीब किसान ने कहा है कि अगर उसे जमीन नहीं मिली तो वो आत्महत्या कर (Farmer forced suicide in Nuh) लेगा. किसान 27 बरस से जमीन पाने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ रहा है.

अदालत ने जमीन का फैसला उसके हक में दिया है लेकिन प्रशासन उसे कब्जा नहीं दिला रहा है. किसी भी अधिकारी ने जमीन का कब्जा (Farmer Land possession in Nuh) दिलाने में रूचि नहीं दिखाई. पीड़ित इशाक के कंधों पर 16 सदस्य परिवार की जिम्मेदारी है. उसने दो दशक पहले जमीन का एक टुकड़ा मुल्थान गांव में खरीदा था. ग्राम पंचायत और कुछ ग्रामीणों ने उसमें तालाब बना लिया और अवैध कब्जा कर लिया.

उसने भाईचारे में जमीन लेने की कोशिश की परंतु बात नहीं बनी. मजबूरन गरीब किसान ने इंसाफ के लिए (Farmer plea in Nuh) आलाधिकारियों से लेकर ग्रीवेंस कमेटी के दरवाजे खटखटाए. फैसले भी पक्ष में आए तथा दर्जनों बार जमीन के टुकड़े की पैमाईश भी हुई. पीड़ित ने बताया कि अब तक मेरी जमीन 27 बार पैमाइश हो चुकी है. कई सरकार बदली, ग्रीवेंस के चैयरमेन बदले, कितने डीसी, तहसीलदार बदले. लेकिन मेरा नसीब नहीं बदल सके.

उसने बताया कि लगता है कि इंसाफ इस जन्म में संभव नहीं है. अगले जन्म तक इंतजार करना पड़ेगा. इसलिए गरीब किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है. में कमा नहीं सकता जो भी कमाता हूं इन केसों पर खर्च हो जाता है. उसे अब घर का खर्च चलाना भी भारी पड़ रहा है.

पीड़ित गरीब किसान के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं. जो भी मजदूरी कर कमाते हैं सब जमीन के केस पर खर्च हो जाता है. सरकार और जिला प्रशासन उनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं है. परिवार ने उनकी 9 मरला जमीन का कब्जा दिलाने की प्रशासन से मांग की है.

इसे भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

नूंहः हरियाणा के नूंह जिले के मुलथान गांव के गरीब किसान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. पीड़ित किसान की 9 मरला जमीन जिसका केस भी वो अदालत में जीत चुका है. केस जीतने के बाद भी प्रशासन उसे जमीन का कब्जा नहीं दिला रहा है. गरीब किसान ने कहा है कि अगर उसे जमीन नहीं मिली तो वो आत्महत्या कर (Farmer forced suicide in Nuh) लेगा. किसान 27 बरस से जमीन पाने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ रहा है.

अदालत ने जमीन का फैसला उसके हक में दिया है लेकिन प्रशासन उसे कब्जा नहीं दिला रहा है. किसी भी अधिकारी ने जमीन का कब्जा (Farmer Land possession in Nuh) दिलाने में रूचि नहीं दिखाई. पीड़ित इशाक के कंधों पर 16 सदस्य परिवार की जिम्मेदारी है. उसने दो दशक पहले जमीन का एक टुकड़ा मुल्थान गांव में खरीदा था. ग्राम पंचायत और कुछ ग्रामीणों ने उसमें तालाब बना लिया और अवैध कब्जा कर लिया.

उसने भाईचारे में जमीन लेने की कोशिश की परंतु बात नहीं बनी. मजबूरन गरीब किसान ने इंसाफ के लिए (Farmer plea in Nuh) आलाधिकारियों से लेकर ग्रीवेंस कमेटी के दरवाजे खटखटाए. फैसले भी पक्ष में आए तथा दर्जनों बार जमीन के टुकड़े की पैमाईश भी हुई. पीड़ित ने बताया कि अब तक मेरी जमीन 27 बार पैमाइश हो चुकी है. कई सरकार बदली, ग्रीवेंस के चैयरमेन बदले, कितने डीसी, तहसीलदार बदले. लेकिन मेरा नसीब नहीं बदल सके.

उसने बताया कि लगता है कि इंसाफ इस जन्म में संभव नहीं है. अगले जन्म तक इंतजार करना पड़ेगा. इसलिए गरीब किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है. में कमा नहीं सकता जो भी कमाता हूं इन केसों पर खर्च हो जाता है. उसे अब घर का खर्च चलाना भी भारी पड़ रहा है.

पीड़ित गरीब किसान के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं. जो भी मजदूरी कर कमाते हैं सब जमीन के केस पर खर्च हो जाता है. सरकार और जिला प्रशासन उनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं है. परिवार ने उनकी 9 मरला जमीन का कब्जा दिलाने की प्रशासन से मांग की है.

इसे भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.