नूंह: जिले में मेवात मॉडल स्कूल के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नूंह जिला सचिवालय में सैकड़ों कर्मचारियों ने सचिवालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी मांगों में बताया कि मेवात मॉडल स्कूलों को सरकार जल्द से जल्द राज्य शिक्षा विभाग में समायोजन करे. मेवात विकास बोर्ड की बैठक में भी बीते 4 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री की बैठक में मेवात मॉडल स्कूलों के संचालन की राज्य शिक्षा विभाग द्वारा संचालन पर सहमति बनी थी.
उन्होंने कहा कि जब तक मेवात मॉडल स्कूलों को शिक्षा विभाग में शामिल नहीं किया जाएगा. तब तक मेवात विकास बोर्ड की मीटिंग 14 दिसंबर 2016 में लिए गए फैसलों को लागू किया जाए. इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.
ये भी पढ़ें- भिवानी: होटल संचालक ने आपसी रंजिश में पड़ोसी समेत तीन लोगों पर हमला किया
बता दें कि मेवात मॉडल स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों और अन्य स्टाफ को 5 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. वेतन के लिए वो कई वर्षों से इसी तरह से संघर्ष कर रहे हैं. संघर्ष के बाद ही उन्हें हर बार वेतन दिया जाता है.