नूंह: जिले के ऐतिहासिक धरोहरों को संजोए रखने के लिए ओल्ड तहसील कैंपस नूंह में भव्य म्यूजियम बनाया जाएगा. इसके अलावा जिले में धन की कमी को विकास कार्यों में बाधा नहीं बनने दिया जाएगा. डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने एमडीबी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही.
उन्होंने कहा कि जिले में आईटीडीआर योजना के तहत जितने भी निर्माण कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं या कछुआ गति से चल रहे उनमें तेजी लाई जाएगी. डीसी ने कहा कि मेवात मॉडल स्कूल सोसाइटी के आगे मुख्य प्लानिंग बॉडी के रूप में काम करेगी. मेवात विकास बोर्ड की बैठक में ये भी फैसला लिया गया है.
एमएसडीपी स्कीम का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने पर भी सहमति बनी है. कुल मिलाकर मेवात जिले में बिजली, पानी, शिक्षा ,चिकित्सा सहित जो भी बुनियादी कमी है उनको भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. डीसी ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई मेवात विकास बोर्ड की बैठक में नूंह जिले का तेजी से विकसित करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है. इस चर्चा में नूंह जिले के तीनों कांग्रेस विधायक सहित चंडीगढ़ जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: जानवरों की देखभाल करने पर पड़ोसियों ने की महिला से मारपीट