ETV Bharat / state

नूंह की सीआईए टीम ने 3 साल से फरार गैंगरेप आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

सीआईए नूंह पुलिस ने तीन साल से गैंगरेप के मामले में भगोड़े चल रहे आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 9:29 PM IST

नूंह: सीआईए नूंह पुलिस ने तीन साल से गैंगरेप के मामले में भगौड़े चल रहे आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली है. पकड़े गए आरोपी के एक साथी को 14 फरवरी को सीआईए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद कल सीआईए पुलिस दूसरे आरोपी शहीद अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया.

सीआईए पुलिस लाइन नूंह में कार्यरत एएसआई आबिद हुसैन ने बताया कि गत 5 अक्टूबर 2016 को नूंह खंड के एक गांव से भोंडसी जेल में पहुंचे आरोपी जुम्मा उर्फ़ लीला लड़की को बहला फुसला कर गुरुग्राम ले गया था. जहां पकड़े गए शहीद अहमद के साथ मिलकर लड़की के साथ रेप किया था. दोनों की उसी समय से पुलिस को तलाश थी.

क्लिक कर देखें वीडियो.
undefined

कई साल से जुम्मा और उसका साथी शहीद अहमद पुलिस को चकमा दे रहे थे. इसी दौरान वे उदघोषित अपराधियों की सूची में शामिल हो गए. आख़िरकार सीआईए नूंह ने देवला गांव से जुम्मा को दबोच कर भोंडसी जेल पहुंचा दिया और शहीद अहमद को सुडाका गांव से दबोच कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

एएसआई आबिद हुसैन ने कहा कि सीआईए नूंह के पास ये फाइल आई थी, जिसमें एक आरोपी 14 फरवरी को गिरफ्तार कर भौंडसी जेल भेज दिया गया और दूसरे आरोपी शहीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.

नूंह: सीआईए नूंह पुलिस ने तीन साल से गैंगरेप के मामले में भगौड़े चल रहे आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली है. पकड़े गए आरोपी के एक साथी को 14 फरवरी को सीआईए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद कल सीआईए पुलिस दूसरे आरोपी शहीद अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया.

सीआईए पुलिस लाइन नूंह में कार्यरत एएसआई आबिद हुसैन ने बताया कि गत 5 अक्टूबर 2016 को नूंह खंड के एक गांव से भोंडसी जेल में पहुंचे आरोपी जुम्मा उर्फ़ लीला लड़की को बहला फुसला कर गुरुग्राम ले गया था. जहां पकड़े गए शहीद अहमद के साथ मिलकर लड़की के साथ रेप किया था. दोनों की उसी समय से पुलिस को तलाश थी.

क्लिक कर देखें वीडियो.
undefined

कई साल से जुम्मा और उसका साथी शहीद अहमद पुलिस को चकमा दे रहे थे. इसी दौरान वे उदघोषित अपराधियों की सूची में शामिल हो गए. आख़िरकार सीआईए नूंह ने देवला गांव से जुम्मा को दबोच कर भोंडसी जेल पहुंचा दिया और शहीद अहमद को सुडाका गांव से दबोच कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

एएसआई आबिद हुसैन ने कहा कि सीआईए नूंह के पास ये फाइल आई थी, जिसमें एक आरोपी 14 फरवरी को गिरफ्तार कर भौंडसी जेल भेज दिया गया और दूसरे आरोपी शहीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Mon 18 Feb, 2019, 18:12
Subject: Fwd: R_HR_ cia _police _ rape _ aropi _ 18-2-19 _ script & story 1 v
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Mon 18 Feb, 2019, 16:52
Subject: R_HR_ cia _police _ rape _ aropi _ 18-2-19 _ script & story 1 v
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


  tv news mewat 

संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी :- कई सालों से फरार चल रहे गैंग रेप के दूसरे आरोपी को सीआईए ने किया गिरफ्तार ।
सीआईए नूंह पुलिस ने तीन साल से गैंगरेप के मामले में भगौड़े चल रहे आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी के 1 साथी को  14 फरवरी को  सीआईए पुलिस द्वारा  गिरफ्तार किया गया था । जिसके बाद कल सीआईए पुलिस दूसरे आरोपी शहीद अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया , जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेज दिया गया।
सीआईए पुलिस लाइन नूंह में कार्यरत एएसआई आबिद हुसैन ने बताया कि गत 5 अक्टूबर 2016 को नूंह खंड के एक गांव से भोंडसी जेल में पहुंचे आरोपी जुम्मा उर्फ़ लीला पुत्र सहजू निवासी देवला लड़की को बहला फुसला कर गुरुग्राम ले गया था , जहां आज पकड़े गए शहीद अहमद के साथ मिलकर लड़की के साथ रेप किया था। दोनों की उसी समय से पुलिस को तलाश थी। कई साल से जुम्मा और उसका साथी शहीद अहमद पुलिस को चकमा दे रहे थे। इसी दौरान वे उदघोषित अपराधियों की सूचि में शामिल हो गए। आख़िरकार सीआईए नूंह ने देवला गांव से जुम्मा को दबोच कर भोंडसी जेल पहुंचा दिया और कल शहीद अहमद को सुडाका गांव से दबोच लिया। और आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एएसआई आबिद हुसैन ने कहा कि सीआईए नूंह के पास यह फाइल आई थी।  जिसमें एक आरोपी 14 फरवरी को गिरफ्तार कर भौंडसी जेल भेज दिया गया और आज  दूसरे आरोपी  शहीद अहमद को  गिरफ्तार कर लिया है ।

 बाइट :- आबिद हुसैन एएसआई सीआईए  नूंह। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। 

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.