नूंह: आयुर्वेद के जन्मदाता भगवान धन्वंतरि के जन्म दिवस को नूंह में राष्ट्रीय आयुर्वेद के रूप में मनाया गया. राष्ट्रीय आयुर्वेद के मौके पर नूंह सीएचसी के मैदान में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी की मदद से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
भारी संख्या में लोगों ने उठाया कैंप का लाभ
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना इलाज आयुर्वेद के माध्यम से कराया. लोगों के फ्री में चेकअप हुए और उनको दवाएं भी फ्री में दी गई. शिविर में करीब 400 से ज्यादा लोगों ने अपना इलाज कराया. कैंप में महिला, बुजुर्ग, बच्चे सभी के फ्री में चैकअप हुए और उनको दवाएं भी दी गई.
नूंह में आयुर्वेदिक कैंप
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर यशवीर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्तूबर को आयुष विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इस चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपौथिक, यूनानी, पंचकर्म, योग द्वारा इलाज किया गया.
ये भी पढे़ं:-धनतेरस पर बाजारों में बढ़ी रौनक, सोने-चांदी से सजे बाजार
कैंप में हुआ जटिल बीमारियों का इलाज
जिन जटिल बीमारियों का इलाज यहां किया गया इनमें एलर्जी, चर्म रोग, जोड़ों का दर्द, मोटापा, वृद्घों, महिलाओं से सम्बंधित जैसे खून की कमी आदि रोगों को इलाज किया गया. इसके साथ ही जच्चा-बच्चा, घरेलू नुस्खों द्वारा रोगों की रोकथाम के लिए परामर्श और इलाज के बारे में बताया गया. वृद्धों के स्वास्थ्य की जांच, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूकता के लिए भी जागरुक किया गया.