महेंद्रगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज नारनौल के दौरे पर रहे. रेवाड़ी रोड पर जैसे ही मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन शुरू किया. वैसे ही एक युवक ने तीन कृषि कानून के विरोध में नारेबाजी (Youth Opposed Three Agricultural Laws) शुरू कर दी. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने युवक को हिरासत में लिया और उसको पीटकर कार्यक्रम से बाहर निकाला. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नारे लगाने वाले युवक की पहचान रंगलाल पुत्र रामनिवास बेरुण्डला गांव नांगल चौधरी के रूप में हुई है.
युवक फिलहाल शहर थाना नारनौल पुलिस हिरासत में है. पुलिस इस युवक पर मुकदमा बनाने की तैयारी में है. मंथन अभी ये चल रहा है कि इस पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह गुरुग्राम से नारनौल पहुंचे. यहां उन्हें पहाड़ियों का निरीक्षण करना था, लेकिन बारिश के कारण उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने नारनौल में बने कॉलेज का निरीक्षण किया और बाद में जिला कार्यकर्ताओं सम्मेलन (Bjp Workers Conference Narnaul) में हिस्सा लिया.
इस प्रोग्राम में मीडियाकर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई. मीडिया कर्मी लंबे समय तक बाहर खड़े रहे. जिस को लेकर मीडिया कर्मियों में अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिली. इस बारे में जब सीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ना तो आपके आने की सूचना हमें दी गई और ना आप लोगों को अंदर आने से रोका गया.
ये भी पढ़ें- 29 जुलाई को होगी सर्व खाप महापंचायत, किसान आंदोलन मजबूत करने के लिए बनेगा 'मास्टरप्लान'
बता दें कि तीन कृषि कानून को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान (Farmers agitation Farm law) दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हुए हैं. इसी मांग को लेकर हरियाणा में किसान बीजेपी नेताओं और मंत्रियों का विरोध भी कर रहे हैं. किसान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का भी विरोध कर चुके हैं. सिरसा में तो डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी का शीशा तोड़ने का मामला भी सामने आया था. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा कड़ी की गई थी. ताकि सीएम को किसानों के विरोध का सामना ना करना पड़े.