रेवाड़ी: हरियाणा सरकार लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को उनको घर भेजने के लिए सजग है, लेकिन बीती देर रात हरियाणा के नारनौल जिले से 150 के करीब प्रवासी मजदूरों को पांच बसों में बैठाकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया और उन्हें सोनीपत से लगते उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया.
बस चालकों ने ये भी आरोप लगाया कि उनके साथ वहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने मारपीट व गाली गलौज भी की, लेकिन सूचना मिलने के बाद सोनीपत प्रशासन ने कमान संभाली और आज दोपहर सभी को यहां से रवाना किया गया.
इस मामले के बाद एक बात साफ हो जाती है कि नारनौल प्रशासन का कहीं ना कहीं दोष है और उनके आला अधिकारियों की और बदायूं के आला अधिकारियों के तालमेल कोई कमी रही है.
वहीं इस पूरे मामले में सोनीपत एसडीएम आशुतोष राजन ने बताया कि नारनौल से मजदूरों को लेकर बसें बदायूं निकली थी, लेकिन यहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन्हें रोक दिया और आज सुबह सभी को बदायूं भेज दिया गया है.