कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में सूरजमुखी की खरीद नहीं होने से किसान बेहद नाराज हैं. इससे नाराज किसानों ने मंगलवार को महापंचायत की. इस दौरान किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने से खफा किसानों ने शाहबाद पुलिस थाने का घेराव किया. किसानों का आरोप है कि सरकार सूरजमुखी की खरीद नहीं कर रही है. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तब खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं होती है, किसान पुलिस थाने में ही बैठे रहेंगे.
जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में सूरजमुखी की खरीद नहीं होने से परेशान किसानों ने मंगलवार को महापंचायत की थी. इसके बावजूद कोई अधिकारी किसानों से मिलने और उनकी समस्याओं को जानने नहीं पहुंचा. इससे किसान नाराज हो गए. सुनवाई नहीं होती देख किसानों ने जीटी रोड जाम करने की जगह शाहबाद थाने का घेराव किया. इस दौरान किसान नेता राकेश बैंस ने कहा कि जब तक कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की खरीद शुरू नहीं होगी, तब तक किसान पुलिस थाने से नहीं उठेंगे.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सरकार के खिलाफ 15 जुलाई से पैदल मार्च करेंगे किसान, बीजेपी सांसद को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि वैसे भी पुलिस किसानों के खिलाफ केस दर्ज करती और उन्हें पकड़कर पुलिस थाने लेकर आती. इससे पहले ही किसान खुद पुलिस थाने पहुंच गए हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा गिरफ्तारी नहीं देने की बात कही है. इससे पहले किसानों ने कुरुक्षेत्र में जीटी रोड जाम करने का मन बनाया था. लेकिन एकाएक किसानों ने रणनीति बदल दी.
ये भी पढ़ें : सोनीपत में किसानों का प्रदर्शन, बोले- 'बेटियों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन'
किसान जुलूस के रूप में शाहबाद पुलिस थाने पहुंच गए व थाने का घेराव किया. किसान नेता राकेश बैंस ने कहा कि पिछली बार शाहबाद एसडीएम ने पंचायत में सूरजमुखी की खरीद शुरू करने का आश्वासन दिया था कि मंगलवार से सूरजमुखी की खरीद शुरू हो जाएगी. लेकिन शाहबाद एसडीएम साहब अपनी बात से मुकर गए. जिसे लेकर आज थाने का घेराव किया गया है. किसान सूरजमुखी की खरीद शुरू नहीं होने तक पुलिस थाने से नहीं उठेंगे.