कुरुक्षेत्र: शाहबाद नगर पालिका चुनाव अधिकारी कपिल शर्मा ने कहा कि नगर पालिका चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया थे. इनमें से 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. इसके अलावा वार्ड चुनाव में पार्षद पद के लिए कुल 67 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जिनमें से 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. इस प्रकार अब अध्यक्ष पद के लिए 6 और पार्षद पद के लिए 54 प्रत्याशी शेष रह गए है.
एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि नगर पालिका आम चुनाव 2022 में चुनावों के लिए चेयरमैन व पार्षदों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. जिसमें चेयरमैन पद के लिए हरीश कुमार को कुर्सी,गुलशन कुमार को चाबी, संजीव कुमार को हाथी, तिलक राज को सेब, अमरजीत कौर को झाडू व गुरशरण सिंह को चश्मा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
इसी प्रकार पार्षद पद के लिए वार्ड 1 से राजेश कुमार को सीढी, गौरव को छाता, मंजू रानी को साइकिल, वार्ड 2 से कुसुम रानी को साईकिल, गीता रानी को कार, संगीता रानी को छाता, जसविंदर कौर को उगता सूरज, वार्ड 3 से निर्मल कांत कपूर को छाता, मीनाक्षी शर्मा को साइकिल, दीपक कटारिया उगता सूरज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. वार्ड 4 से निशा व वार्ड नंबर 8 से अमित सिंघल को अकेला प्रत्याशी होने के कारण चुनाव चिन्ह नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा कि वार्ड 5 से कर्म सिंह बैंस को उगता सूरज, सुनील कुमार बत्तरा को छाता, साहिल कुमार कार, संदीप गाबा साइकिल, वार्ड 6 से विजय कुमार को उगता सूरज, बंटी को साईकिल, वार्ड 7 से राज रानी को साइकिल, हेमराज सीलिंग पंखा, वार्ड 19 से आरती को छाता, जगतार सिंह को साइकिल व दीपक कुमार को शंख का निशान चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP