कुरुक्षेत्र: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा कुरुक्षेत्र पहुंचे. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश का बहुत बड़ा त्यौहार है और इस दिन कोई अगर तिरंगे की बजाए काला झंडा फहराता है तो वो किसान हितैशी नहीं बल्कि देशद्रोही है.
संजय शर्मा ने आगे कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन काले झंडे दिखाने वाला व्यक्ति भारत का सच्चा नागरिक नहीं हो सकता. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काले झंडे लगाने को देश की जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती. वहीं किसानों को भी इन तथाकथित किसान नेताओं का विरोध करना चाहिए.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से किसान से जुड़े तीन अध्यादेश पास किए गए हैं. जिसका हरियाणा के कई किसान विरोध कर रहे हैं. साथ ही कई किसान नेताओं की ओर से ये ऐलान किया गया है कि वो 15 अगस्त के दिन काले झंडे दिखाकर इन तीन अध्यादेशों का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़िए: सिरसा: भुगतान को लेकर किसानों ने वीटा मिल्क प्लांट के बाहर किया प्रदर्शन
अध्यादेशों का विरोध कर रहे किसान नेताओं पर संजय शर्मा ने कहा कि ये जो खुद को किसान नेता बताते हैं वो किसान हितैषी नहीं बल्कि दूसरी पार्टियों से मिले हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसानों या किसान नेताओं को अध्यादेश का विरोध करना है तो किसी और दिन भी किया जा सकता है.
'किसानों को बहका रहे कथित किसान नेता'
वहीं किसान यूनियन की ओर से किसान अध्यादेशों के खिलाफ किए जा रहे प्रचार पर संजय शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का फैसला लिया है .इसके लिए ही सरकार किसान हित में तीन अध्यादेश लेकर आई है. सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेशों से देश के किसानों को मुनाफा होगा और खेती फायदे का सौदा बनेगी. शर्मा ने कहा कि बेवजह किसान यूनियन के लोग किसानों को बहका रहे हैं.