कैथल: हरियाणवी सिंगर एमडी की नशा मुक्त साइकिल यात्रा जारी है. ये यात्रा 16 फरवरी को गुरुग्राम से शुरू हुई थी और 1 मार्च को चंडीगढ़ पहुंचेगी. इस यात्रा का समापन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री दफ्तर में होगा.
आज के समय में अगर हम बात करें गायकों के तो ऐसे काफी गायक हैं जो नशा और हथियारों को बढ़ावा दे रहे हैं. रोजाना नशे और हथियारों के ऊपर नए-नए गाने बना रहे हैं. इसी से सबक लेते हुए पंजाब सरकार ने पंजाब के कुछ ऐसे गायकों के ऊपर एफआईआर दर्ज की थी. जो ऐसे गाने को ज्यादा बढ़ावा देते हैं. जो जवान लड़कों को नशे और हथियारों के प्रति प्रेरित करते हैं.
हरियाणवी सिंगर एमडी ने युवाओं को नशे से दूर करने के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है, जो गुरुग्राम से शुरू हुई थी और चंडीगढ़ में जाकर मुख्यमंत्री आवास पर जाकर खत्म होगी.
उन्होंने कहा मैं युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि आप लोग नशा ना करें क्योंकि नशे के कारण युवाओं की जिंदगी तो खराब होती है. साथ में उनके परिवार वाले की भी जिंदगी खराब हो जाती है. और मैं अपने दूसरे सिंगर भाइयों से भी निवेदन करता हूं कि आप ऐसे गाने मार्केट में ना लेकर आए जो नशे या हत्यारों को बढ़ावा देते हैं.
'युवा नशे से दूर रहें'
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं ये यात्रा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से निकाल रहा हूं और मुझे हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है. जिस तरह हरियाणा पुलिस और हरियाणा सरकार नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. मैं भी मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से साइकिल यात्रा के जरिए युवाओं को संदेश दे रहा हूं कि आप नशे से दूर रहें और स्वस्थ रहें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली HC के जस्टिस मुरलीधर का तबादला, अब पंजाब एवं हरियाणा HC का संभालेंगे कार्यभा