करनाल: इन दिनों बदमाशों के हौंसलें इतने बुलंद हो चुके हैं की वो दिन दहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला सीएम सिटी करनाल से सामने आया है जहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से साढ़े 15 लाख रूपये लूट लिए.
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि वो बैंक में पैसे जमा करवाने जा था की तभी दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उसे हथियार दिखा कर साढ़े 15 लाख रूपये लूट कर मौके से फरार हो गए. बता दें कि इस लूट की वारदात को जीटी रोड पर उचानी गांव के पास अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक: पिस्तौल के दम पर पेट्रोल पंप से 30 हजार की लूट
हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि कर्मचारी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.