करनाल: हरियाणा सरकार के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश के व्यापरियों की गेहूं की करनाल अनाज मंडी में आवक जारी है. देर रात अनाज उत्तर प्रदेश से करनाल की अनाज मंडी लाया जाता है.
प्रदेश की मंडियों में सीजन अब लगभग खत्म होने को है ,अधिकतर मंडियों में गेहूं का उठान हो चुका है. इस बीच मंडियों में कई तरह की अनियमितताएं भी देखने को मिलीं. अगर बात करनाल अनाज मंडी की करें तो यहां देर रात प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश से अनाज आ रहा है. उत्तर प्रदेश से गेहूं लाते ट्रक ड्राइवर कैमरे में कैद हुए हैं.
इस बारे में जब मंडी अधिकारीयों से पूछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा है. जब उन्हें वीडियो के बारे में बताया गया तो उनकी ओर से कहा गया कि अगर ऐसा हुआ है तो सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.