ETV Bharat / state

देर रात चोरी छुपे कराया जा रहा है अनाज को बॉर्डर क्रॉस,देखिये वीडियो

हरियाणा में दूसरे प्रदेश के अनाज की आवत पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद देर रात करनाल में उत्तर प्रदेश से अनाज को लाया जा रहा है.

देर रात चोरी छुपे कराया जा रहा है अनाज को बॉडर क्रॉस,
author img

By

Published : May 10, 2019, 12:06 AM IST

करनाल: हरियाणा सरकार के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश के व्यापरियों की गेहूं की करनाल अनाज मंडी में आवक जारी है. देर रात अनाज उत्तर प्रदेश से करनाल की अनाज मंडी लाया जाता है.

बैन के बाद हरियाणा आ रहा है दूसरे प्रदेश का अनाज

प्रदेश की मंडियों में सीजन अब लगभग खत्म होने को है ,अधिकतर मंडियों में गेहूं का उठान हो चुका है. इस बीच मंडियों में कई तरह की अनियमितताएं भी देखने को मिलीं. अगर बात करनाल अनाज मंडी की करें तो यहां देर रात प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश से अनाज आ रहा है. उत्तर प्रदेश से गेहूं लाते ट्रक ड्राइवर कैमरे में कैद हुए हैं.

मंडी सुपरवाइजर ने दिया एक्शन का आश्वासन

इस बारे में जब मंडी अधिकारीयों से पूछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा है. जब उन्हें वीडियो के बारे में बताया गया तो उनकी ओर से कहा गया कि अगर ऐसा हुआ है तो सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

करनाल: हरियाणा सरकार के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश के व्यापरियों की गेहूं की करनाल अनाज मंडी में आवक जारी है. देर रात अनाज उत्तर प्रदेश से करनाल की अनाज मंडी लाया जाता है.

बैन के बाद हरियाणा आ रहा है दूसरे प्रदेश का अनाज

प्रदेश की मंडियों में सीजन अब लगभग खत्म होने को है ,अधिकतर मंडियों में गेहूं का उठान हो चुका है. इस बीच मंडियों में कई तरह की अनियमितताएं भी देखने को मिलीं. अगर बात करनाल अनाज मंडी की करें तो यहां देर रात प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश से अनाज आ रहा है. उत्तर प्रदेश से गेहूं लाते ट्रक ड्राइवर कैमरे में कैद हुए हैं.

मंडी सुपरवाइजर ने दिया एक्शन का आश्वासन

इस बारे में जब मंडी अधिकारीयों से पूछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा है. जब उन्हें वीडियो के बारे में बताया गया तो उनकी ओर से कहा गया कि अगर ऐसा हुआ है तो सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

09_MAY_KARNAL_ANAAJ MANDI_4_FILES_SEND BY GOOGLE DRIVE 

स्टोरी  - प्रदेश सरकार के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश के व्यापरियों की गेहूं की करनाल अनाज मंडी में आवक जारी , मंडी अधिकारी बता रहे किसान की गेहूं, लेकिन आ रहा व्यपारियों का गेहूं। 


एंकर  -  प्रदेश की मंडियों में सीजन अब लगभग खत्म होने को है , अधिकतर मंडियों में गेहूं का उठान हो चुका है।  इस बीच मंडियों में कई तरह की अनियमितताएं भी देखने को मिली।  करनाल अनाज मंडी की बात करें तो यहाँ अब मात्र 20 प्रतिशत गेहूं ही बची है।  प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के किसानों की सुचारु खरीद के लिए उत्तर प्रदेश की गेहूं पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन इन आदेशों को दरकिनार कर बड़ी संख्या में तर्कों के माध्यम से गेहूं करनाल अनाज मंडी में आ रही है , हालाँकि सीजन की समाप्ति से इसकी मात्रा काफी कम है फिर भी देर रात को उत्तर प्रदेश से ट्रक मंडी में उतरते देखे जा सकते हैं।  

वीओ  -  इस बारे में मंडी अधिकारीयों से पूछने पर उन्होंने बताया की यु पी से किसी भी प्रकार की गेहूं नहीं आ रही है और ना ही किसी प्रकार की अनिमित्ताए बरती जा रही है। अधिकारी ने हर प्रकार से पल्ला झाड़ते हुए किसी भी प्रकार की गेहूं उतर प्रदेश से करनाल की अनाज मंडी में ना आने की बात कही और कहा मीडिया के माद्यम से जानकारी प्राप्त हुई है तो इसको हर प्रकार से रोका जाएगा। 

वीओ  -  वही अनाज मंडी के पूर्व प्रधान विनोद गोयल ने कहा कि जैसे किसान अपनी सब्जियों को कहीं भी और किसी भी मंडी में बेच सकता है वैसे ही किसान को गेहूं की भी अनुमति होनी चाहिए। लेकिन हम हर प्रकार से मंडी प्रशासन के साथ है अगर कोई भी अवैध तरिके से इस प्रकार का कारोबार करता है उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। 


लेकिन आपको बतादे की मंडी प्रशासन की साँठगांठ के वगैर अवैध रूप से गेहूं का मंडियों में कारोबार नहीं हो सकता। पिछले बार भी धान के सीजन में ईटीवी भारत की टीम द्वारा इस खबर को प्रमुखता से चलाया गया था जिसके बाद से मंडियों में अवैध कारोबार को काफी हद तक अंकुश भी लगा था। 

बाईट  -  विनोद गोयल - पूर्व मंडी प्रधान
बाईट  -  पंकज धवन  -  मंडी सुपरवाइजर 

4 files 
09_MAY_KARNAL_ANAAJ MANDI_BYTE_PANKAJ DAWAN_MANDI SUPERWISER_FILE_3.mp4 
09_MAY_KARNAL_ANAAJ MANDI_BYTE_VINOD GOYAL_FILE_3.mp4 
09_MAY_KARNAL_ANAAJ MANDI_SHOT_FILE_2.wmv 
O9_MAY_KARNAL_ANAAJ MANDI_SHOT_FILE_1.wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.