कैथल: हरियाणा सरकार की जच्चा-बच्चा की स्पेशल चिकित्सा सुविधा की पोल खोलने का मामला सामने आया है. कैथल में डॉक्टरों की लापरवाही से जन्म लेते ही एक बच्चा अनाथ हो गया. डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि कलायत के सरकारी अस्पताल में बच्चे की नाल काटने के दौरान डॉक्टरों ने महिला का गर्भाशय बाहर निकाल लिया था. इस लापरवाही को देखते हुए डॉक्टरों ने फिर से गर्भाशय को अंदर स्थापित किया. इससे महिला को ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी.
ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम में दो हजार के 1 करोड़ 20 लाख के नकली नोट बरामद, 2 गिरफ्तार
डॉक्टरों ने महिला को कैथल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. महिला को वहां प्रोपर ट्रीटमेंट नहीं दिया गया, जिससे महिला की मौत गई. लापरवाही की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.