कैथल: गुरु गोविंद सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चीका में आज एक टेक हंट नाम से एक परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की ओर अग्रसर करना ताकि बच्चे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर तरीके से उज्जवल कर सकें.
जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य देवेंद्र राणा ने बताया कि संस्थान चीका द्वारा आज दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक टैकहंट 2020 परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में लगभग 800 के करीब बच्चों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र की और अग्रसर करने हेतु था. उन्होंने बताया कि बच्चों ने संस्थान की कार्यशाला, स्मार्ट क्लास और संस्थान परिसर का भ्रमण भी किया.
प्रमाण पत्र से करेंगे बच्चों को सम्मानित
जिन बच्चों द्वारा परीक्षा दी गई है इन बच्चों में से लगभग 60 से 100 बच्चों को संस्थान द्वारा निःशुल्क वैल्यू कोर्सेज प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो रोबोटिक तकनीक पर आधारित होगा. वो परीक्षण 1 महीने का होगा. जिसमें बच्चों को संस्थान की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके साथ-साथ बच्चों के माता-पिता ने भी संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं से बात की और संस्थान द्वारा लगाई गईं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी की बहुत सराहना की.
स्मार्ट क्लास का होगा प्रबंध
इस दौरान गुरु गोविंद सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बच्चों के लिए विशेष स्मार्ट क्लास का भी प्रबंध किया गया. इस स्मार्ट क्लास का उद्देश्य हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही आम जनता और विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं के बारे अवगत कराना था. जिसमें मुख्य रूप से चुनाव के दौरान मतदाता किस प्रकार से अपने मत का प्रयोग करें और उसके लिए बेहतर विकल्प किस तरह से चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाब के होशियारपुर में हरियाणा रोडवेज की बस पेड़ से टकराई, हादसे में तीन लोगों की मौत