कैथल: जिले में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह के लिए वोट अपील करने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कैथल पहुंचे. जहां दलित सम्मेलन में जाकर उन्होंने लोगों को लुभाने की कोशिश की. वहीं इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी की कश्ती उनकी नीतियों की वजह से डूब चुकी है.
खट्टर और मोदी पर साधा निशाना
इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने दलित सम्मेलन में सीएम खट्टर और पीएम मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि अगर मोदी और खट्टर इस देश में रहे तो संविधान नहीं रहेगा. इन्होंने हमेशा दलित समाज को दबाने की कोशिश की और दलित समाज के लोगों और नेताओं को प्रताड़ित करने का काम किया है.
'लोगों को दलित होने का भुगतना पड़ा खामियाजा'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें दलित ऑफिसर या नेता को अपने दलित होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
'बीजेपी सरकार ने खत्म किए दलितों के अधिकार'
अगर दोबारा बीजेपी सत्ता में आती है तो दलित समाज को जो अधिकार कांग्रेस पार्टी ने दिया था. वो सब खत्म हो जाएंगे और आने वाले समय में उनका ज्यादा शोषण होगा.
ये भी पढ़ें: आए थे गंगा के लाल बनकर जाओगे राफेल के दलाल बनकर: सिद्धू
'72 हजार सालाना वाली योजना होगी लागू'
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पहली कलम से राहुल गांधी 72 हजार सालाना वाली योजना लागू करेंगे.