कैथल: कलायत पुलिस ने हरियाणा ग्रामीण बैंक मैनेजर प्रतीक गोयल की शिकायत पर गांव चौशाला निवासी दलबीर सिंह, संजय, संतोषी देवी सहित तत्कालीन हलका पटवारी और हलका तहसीलदार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
आरोप है कि दलबीर सिंह ने अपनी जमीन पर बैंक से अलग-अलग समय पर करीब 6 लाख रुपए का लोन लिया हुआ था. लेकिन आरोपी ने बैंक का लोन चुकाए बिना ही अपनी जमीन हलका पटवारी और तहसीलदार से मिलकर बेच दी और इसकी रजिस्ट्री भी अन्य के नाम करवा दी जबकि बैंक का लोन चुकाए बिना रजिस्ट्री नहीं हो सकती.
बिना बैंक की अनुमति के बेच दी जमीन
पुलिस को दी शिकायत में बैंक मैनेजर प्रतीक गोयल ने बताया कि वर्ष 2011 में चौशाला निवासी दलबीर और उसकी पत्नी संतोष और बेटे संजय ने अपनी खरक पांडवा में कृषि योग्य 14 कनाल 12 मरले भूमि के लिए बैंक से लोन लिया था. जिसके बाद में हल्का पटवारी और तहसीलदार से मिलीभगत की और जमीन को बिना बैंक की अनुमति के किसी अन्य को बेच दिया.
धोखाधड़ी का हुआ मामला दर्ज
डीएसपी बलजिंदर ने बताया कि कलायत पुलिस में बैंक मैनेजर प्रतीक गोयल की शिकायत पर चौशाला निवासी दलबीर उसकी पत्नी संतोष और बेटे संजय, हल्का पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 ,420, 467 ,468 , 471 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.
ये भी पढे़ं- हिसार में नमकीन बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी, नकली माल बनाने का आरोप