ETV Bharat / state

सावधान! चैट करते वक्त फटा MI का मोबाइल फोन, ऐसे बचा युवक - कैथल न्यूज

अगर आप सोशल मीडिया पर चैट कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपका मोबाइल फोन कभी भी फट सकता है. शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन कैथल में एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ है.

फटा MI का मोबाइल फोन
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 3:37 PM IST

कैथलः बुधवार को अचानक एक युवक का एमआई का फोन ब्लास्ट हो गया. हादसे के वक्त युवक मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. हालांकि इस दौरान युवक को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है.

अचानक फटा MI का मोबाइल फोन

मामला कैथल के भाणा गांव का है. जहां देवेंद्र नाम का युवक जब एमआई के मोबाइल से फेसबुक पर चैट कर रहा था तो अचानक उसका मोबाइल गर्म होने लगा. देखते ही देखते युवक के फोन से धुंआ भी निकलने लगा. जिसके बाद युवक ने अपना फोन दूर फेंक दिया और फोन वहीं फट गया.

गनीमत ये रही कि देवेंद्र के साथ कोई हादसा नहीं हुआ और ना ही उसे कोई चोट आई है. लेकिन अगर वो मोबाइल जमीन पर ना फेंकता तो हाथ भी जल सकता था. वहीं जब देवेंद्र ने कंपनी के सर्विस सेंटर जाकर इस विषय में बताया तो उन्होंने कहा की मोबाइल की वारंटी खत्म हो चुकी है. उसको ठीक करवाने के भी पैसे लगेंगे.

कैथलः बुधवार को अचानक एक युवक का एमआई का फोन ब्लास्ट हो गया. हादसे के वक्त युवक मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. हालांकि इस दौरान युवक को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है.

अचानक फटा MI का मोबाइल फोन

मामला कैथल के भाणा गांव का है. जहां देवेंद्र नाम का युवक जब एमआई के मोबाइल से फेसबुक पर चैट कर रहा था तो अचानक उसका मोबाइल गर्म होने लगा. देखते ही देखते युवक के फोन से धुंआ भी निकलने लगा. जिसके बाद युवक ने अपना फोन दूर फेंक दिया और फोन वहीं फट गया.

गनीमत ये रही कि देवेंद्र के साथ कोई हादसा नहीं हुआ और ना ही उसे कोई चोट आई है. लेकिन अगर वो मोबाइल जमीन पर ना फेंकता तो हाथ भी जल सकता था. वहीं जब देवेंद्र ने कंपनी के सर्विस सेंटर जाकर इस विषय में बताया तो उन्होंने कहा की मोबाइल की वारंटी खत्म हो चुकी है. उसको ठीक करवाने के भी पैसे लगेंगे.

Intro:सोशल मीडिया पर चैट करते वक्त एक का मोबाइल फटा 

-फोन से जब निकले धुएं तो मोबाइल फेंका 

-MI कंपनी का था मोबाइलBody:


अगर आप सोशल मीडिया पर चैट कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये आपका मोबाइल फट सकता है। शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ऐसा कैथल के एक युवा के साथ घटित हो चुका है। गाँव भाणा का युवक देवेंद्र जब मोबाइल से फेसबुक पर चैट र  रहा था तो मोबाइल गर्म होने लगा और कुछ देर बाद मोबाइल से धुंआ निकलने लगा तो देवेंदर ने मोबाइल जमीन पर फेंक दिया। गनीमत ये रही की देवेंद्र के साथ कोई हादसा नहीं हुआ और ना ही उसे कोई चोट आई है लेकिन अगर वो जमीन पर ना फेंकता तो हाथ भी जल सकता था। जब दवेंद्र ने कंपनी के सर्विस सेंटर जाकर इस विषय में बताया तो उन्होंने कहा की मोबाइल की वारंटी खत्म हो चुकी है उसको ठीक करवाने के भी पैसे लगेंगे।  इसलिए सावधान हो जाइये सोशल मीडिया पर घंटों चैट करने वाले ध्यान रखें की कहीं आपका फोन गर्म तो नहीं हो रहा, तो तुरंत उसे सर्विस सेण्टर जाकर दिखाएं नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


   Conclusion:बाइट देवेंद्र, पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.