कैथलः बुधवार को अचानक एक युवक का एमआई का फोन ब्लास्ट हो गया. हादसे के वक्त युवक मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. हालांकि इस दौरान युवक को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है.
मामला कैथल के भाणा गांव का है. जहां देवेंद्र नाम का युवक जब एमआई के मोबाइल से फेसबुक पर चैट कर रहा था तो अचानक उसका मोबाइल गर्म होने लगा. देखते ही देखते युवक के फोन से धुंआ भी निकलने लगा. जिसके बाद युवक ने अपना फोन दूर फेंक दिया और फोन वहीं फट गया.
गनीमत ये रही कि देवेंद्र के साथ कोई हादसा नहीं हुआ और ना ही उसे कोई चोट आई है. लेकिन अगर वो मोबाइल जमीन पर ना फेंकता तो हाथ भी जल सकता था. वहीं जब देवेंद्र ने कंपनी के सर्विस सेंटर जाकर इस विषय में बताया तो उन्होंने कहा की मोबाइल की वारंटी खत्म हो चुकी है. उसको ठीक करवाने के भी पैसे लगेंगे.