कैथल: गुहला चीका के गांव बदसुई में हुए मंदिर गुरुद्वारा जमीन बंटवारे विवाद के बाद सोमवार को गांव में कई सिख नेता पहुंचे.
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और दिल्ली से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस पूरे मामले के पीछे एक सोची समझी साजिश बताया.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गुहला चीका क्षेत्र में विकास के नाम पर सांसद निधि कोष से ₹1 भी नहीं आया जबकि मंदिर के नाम पर ₹5 लाख ग्रांट देना. किसी गहरी साजिश या धर्म के नाम पर दंगा करवाने की ओर इशारा करता है जिसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि आरोपियोंपर कार्रवाई करवाने के लिए वो हरियाणा के डीजीपी के संपर्क में हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मृतक के परिवार को दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ₹1 लाख और घायलों के परिवारों को 10 हजार रुपये दिए गए हैं. इसके साथ ही मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहां की हरियाणा सरकार को नैतिकता के आधार पर मृतक के परिवार को नौकरी और आर्थिक सहायता देनी चाहिए.
वहीं हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान दीदार सिंह नलवी और धर्म प्रचार कमेटी और दिल्ली शिरोमणि अकाली दल के प्रधान तरसेम सिंह भी गांव बदसई में पहुंचे थे.