ETV Bharat / state

कैथलः CAA और NRC के विरोध में मजदूरों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:54 AM IST

प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना था कि मोदी सरकार हमारे देश जो सबसे बड़ा लोकतंत्र है, पर बड़ा हमला कर रही है और एक हिंदू राष्ट्र की तरफ यह कदम बढ़ा रहे हैं. जो भाजपा का झंडा है. हम यह समझते हैं कि जो देश की महिलाएं हैं, जो देश का दलित वर्ग है, जो देश के मुस्लिम है उसके खिलाफ है और हम यह नहीं होने देंगे. हम जो यह अधिकार हमें मिले थे 1947 में  और  26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ उस पर भाजपा को हमला नहीं करने देंगे.

Kaithal
Kaithal

कैथलः मजदूर संगठनों ने NRC और CAA के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और CAA कानून को वापस लेने की मांग की. मजदूरों ने कहा कि सरकार कानून को जल्द वापस ले, नहीं तो मजदूर संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा.

कई मजदूर संगठन प्रदर्शन में हुए शामिल
प्रदर्शन कर रही सुदेश कुमारी ने कहा वो लोग जनता मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान, मनरेगा मजदूर यूनियन, निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन और अन्य संगठनों की तरफ से प्रदर्शन कर रहे हैं. देश में संविधान ने हमें जो मौलिक अधिकार दिए हैं उसके मुताबिक बोलने की आजादी हैं, कोई भेदभाव हमारे साथ सरकार नहीं कर सकती है.

कैथलः CAA और NRC के विरोध में मजदूरों का प्रदर्शन, देखें वीडियो.

सरकार पर संविधान पर हमला करने का लगाया आरोप
लेकिन मोदी सरकार हमारे देश जो सबसे बड़ा लोकतंत्र है, पर बड़ा हमला कर रही है और एक हिंदू राष्ट्र की तरफ यह कदम बढ़ा रहे हैं. जो भाजपा का झंडा है. हम यह समझते हैं कि जो देश की महिलाएं हैं, जो देश का दलित वर्ग है, जो देश के मुस्लिम है उसके खिलाफ है और हम यह नहीं होने देंगे. हम जो यह अधिकार हमें मिले थे 1947 में और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ उस पर भाजपा को हमला नहीं करने देंगे.

बीजेपी की नीतियों को बताया ढकोसला
वहीं जिला प्रधान संसार चंद्र ने कहा कि भाजपा की बाते ओर नीतियां यह ढकोसला है और यह फ्रॉड है और मजदूर, गरीब, किसान, छात्र, नौजवान, कर्मचारियों के खिलाफ एक षड्यंत्र है. यह प्रदर्शन इसके खिलाफ है. समाजवादी क्रांति करके सबको उखाड़ फेंकना होगा और शहीद भगत सिंह के दिखाए रास्ते पर समाजवादी क्रांति का बिगुल बजाना होगा.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद: अब घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को ऐसे मिलेगा इंसाफ, सरकार ने बनाई ये योजना

कैथलः मजदूर संगठनों ने NRC और CAA के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और CAA कानून को वापस लेने की मांग की. मजदूरों ने कहा कि सरकार कानून को जल्द वापस ले, नहीं तो मजदूर संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा.

कई मजदूर संगठन प्रदर्शन में हुए शामिल
प्रदर्शन कर रही सुदेश कुमारी ने कहा वो लोग जनता मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान, मनरेगा मजदूर यूनियन, निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन और अन्य संगठनों की तरफ से प्रदर्शन कर रहे हैं. देश में संविधान ने हमें जो मौलिक अधिकार दिए हैं उसके मुताबिक बोलने की आजादी हैं, कोई भेदभाव हमारे साथ सरकार नहीं कर सकती है.

कैथलः CAA और NRC के विरोध में मजदूरों का प्रदर्शन, देखें वीडियो.

सरकार पर संविधान पर हमला करने का लगाया आरोप
लेकिन मोदी सरकार हमारे देश जो सबसे बड़ा लोकतंत्र है, पर बड़ा हमला कर रही है और एक हिंदू राष्ट्र की तरफ यह कदम बढ़ा रहे हैं. जो भाजपा का झंडा है. हम यह समझते हैं कि जो देश की महिलाएं हैं, जो देश का दलित वर्ग है, जो देश के मुस्लिम है उसके खिलाफ है और हम यह नहीं होने देंगे. हम जो यह अधिकार हमें मिले थे 1947 में और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ उस पर भाजपा को हमला नहीं करने देंगे.

बीजेपी की नीतियों को बताया ढकोसला
वहीं जिला प्रधान संसार चंद्र ने कहा कि भाजपा की बाते ओर नीतियां यह ढकोसला है और यह फ्रॉड है और मजदूर, गरीब, किसान, छात्र, नौजवान, कर्मचारियों के खिलाफ एक षड्यंत्र है. यह प्रदर्शन इसके खिलाफ है. समाजवादी क्रांति करके सबको उखाड़ फेंकना होगा और शहीद भगत सिंह के दिखाए रास्ते पर समाजवादी क्रांति का बिगुल बजाना होगा.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद: अब घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को ऐसे मिलेगा इंसाफ, सरकार ने बनाई ये योजना

Intro:--कैथल में मजदूर संगठनों द्वारा NRC और CAA के विरोध में केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और CAA काला कानून को वापस लेने की मांग की 

--- सरकार से मांग की कि जल्द इस कानून को वापस ले नहीं तो मजदूर संगठन सड़कों पर उतर उतरेगा को मजबूर होगा


---- मोदी सरकार इस कानून को लागू कर भारत में भारतीयों की नागरिकता आप को खत्म करने पर तूली हुई हैBody:
 सुदेश कुमारी ने कहा  आज जनता मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान मनरेगा मजदूर यूनियन निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन  अन्य संगठनों की तरफ से हम प्रदर्शन कर रहे हैं सभा की गई है कि देश में जो हमें संविधान ने हमें मौलिक अधिकार दिए हैं बोलने की आजादी हैं कोई भेदभाव हमारे साथ सरकार नहीं कर सकता है लेकिन हम देख रहे हैं कि यह सारा का सारा हमला जो भाजपा सरकार है जो देश में संविधान में लिखा हुआ कि धर्म के आधार पर जाति के आधार से लिंग  के आधार पर क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा लेकिन मोदी सरकार हमारे देश जो सबसे बड़ा लोकतंत्र है पर बड़ा हमला कर रही है और एक हिंदू राष्ट्र की तरफ से यह कदम बढ़ा रहे हैं जो भाजपा का झंडा है हम यह समझते हैं कि जो देश की महिलाएं हैं जो देश का दलित वर्ग है जो देश के मुस्लिम है उसके खिलाफ है और हम यह राजासही नहीं होने देंगे हम जो यह अधिकार हमें मिले थे 1947 में  व  26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ भाजपा के ऊपर हमला नहीं करने देंगे ।


Conclusion: संसार चंद्र में जिला प्रधान ने कहा भाजपा की बाते ओर नीतियां यह ढकोसला है व यह फ्रॉड है और मजदूर गरीब किसान छात्र नौजवान कर्मचारियों के खिलाफ एक षड्यंत्र है और इसकी खिलाफ प्रदर्शन है समाजवादी क्रांति  कब को उखाड़ फेंकना होगा और शहीद  भगत सिंह के दिखाए रास्ते पर समाजवादी क्रांति का बिगुल बजाना  होगा


बाइट  सुदेश 

बाइट  संसार चंद्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.