ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, पटाखे वाली बुलेट होगी इंपाउंड

कैथल पुलिस ने शहर में पटाखे वाली बुलेट चलाने वालों के खिलाफ पिछले दो महीनों से विशेष अभियान चलाया हुआ है. पुलिस ने अभी तक इस अभियान के तहत शहर में काफी लोगों के चलान किए हैं.

पुलिस पटाखे वाली बुलेट के काट रही चालान
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 11:32 PM IST

कैथल: बुलेट की बात करें तो नौजवानों को पटाखे वाली बुलेट का सबसे ज्यादा शौक होता है, लेकिन पिछले दो महीनों से पुलिस ने शहर में पटाखे वाली बुलेट के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है. दरअसल इस मिशन के तहत पुलिस उन लोगों के चलान काट रही है, जो लोग अपनी बुलेट का साइलेंसर बदलवा कर उसकी जगह पटाखे वाला साइलेंसर लगवा लेते हैं.

पुलिस पटाखे वाली बुलेट के काट रही चालान

आपको बता दें कि पुलिस एसी बुलेट चलाने वाले लोगों का या तो 10 हजार का चालान काटती है या फिर उनकी बाइक इंपाउंड करती है. ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि हम यह अभियान एसपी के निर्देश अनुसार चला रहे हैं. साथ ही कहा कि हम केवल बुलेट को ही नहीं अन्य वाहन को भी यहां पर चेकिंग के लिए रोकते हैं.

कैथल: बुलेट की बात करें तो नौजवानों को पटाखे वाली बुलेट का सबसे ज्यादा शौक होता है, लेकिन पिछले दो महीनों से पुलिस ने शहर में पटाखे वाली बुलेट के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है. दरअसल इस मिशन के तहत पुलिस उन लोगों के चलान काट रही है, जो लोग अपनी बुलेट का साइलेंसर बदलवा कर उसकी जगह पटाखे वाला साइलेंसर लगवा लेते हैं.

पुलिस पटाखे वाली बुलेट के काट रही चालान

आपको बता दें कि पुलिस एसी बुलेट चलाने वाले लोगों का या तो 10 हजार का चालान काटती है या फिर उनकी बाइक इंपाउंड करती है. ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि हम यह अभियान एसपी के निर्देश अनुसार चला रहे हैं. साथ ही कहा कि हम केवल बुलेट को ही नहीं अन्य वाहन को भी यहां पर चेकिंग के लिए रोकते हैं.

Intro:कैथल पुलिस ने चला रखा है पटाखे वाली बुलेट के खिलाफ विशेष अभियान।


Body:शहर में पिछले दो महीनों से कैथल पुलिस ने बुलेट के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है जो लोग अपनी बुलेट का साइलेंसर बदलवा देते हैं और उसको पटाखे वाली बनवा लेते हैं उनके खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है पुलिस उनको या तो इंपाउंड करती है या लगभग 10,000 का चालान उस बाइक का क्या जाता है पेहवा चौक पर नाका लगाकर चालान काट रहे। ट्रैफिक इंचार्ज की अगुवाई में उल्टो को चेकिंग की गई की यह बुलेट पटाखे वाली तो नहीं । ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि हम यह बयान एसपी के निर्देश अनुसार चला रहे हैं और हम केवल बुलेट को ही नहीं अन्य वाहन को भी यहां पर चेकिंग के लिए रोकते हैं क्योंकि लोकसभा के चुनाव नजदीक आ गए हैं और कोई स्वार्थी तत्वों किसी तरह की चोरी इत्यादि के वाहन का गलत प्रयोग न करे।


Conclusion:यह चेकिंग लोकसभा के चुनाव के दिनों तक और भी ज्यादा चलेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.