कैथल: बुलेट की बात करें तो नौजवानों को पटाखे वाली बुलेट का सबसे ज्यादा शौक होता है, लेकिन पिछले दो महीनों से पुलिस ने शहर में पटाखे वाली बुलेट के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है. दरअसल इस मिशन के तहत पुलिस उन लोगों के चलान काट रही है, जो लोग अपनी बुलेट का साइलेंसर बदलवा कर उसकी जगह पटाखे वाला साइलेंसर लगवा लेते हैं.
आपको बता दें कि पुलिस एसी बुलेट चलाने वाले लोगों का या तो 10 हजार का चालान काटती है या फिर उनकी बाइक इंपाउंड करती है. ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि हम यह अभियान एसपी के निर्देश अनुसार चला रहे हैं. साथ ही कहा कि हम केवल बुलेट को ही नहीं अन्य वाहन को भी यहां पर चेकिंग के लिए रोकते हैं.