कैथल: गणतंत्र दिवस से पहले कैथल पुलिस ने कमर कस ली है. शहर के कई हिस्सों में नाके लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से कई होटलों और स्पा की भी जांच की गई.
जिले में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
गणतंत्र दिवस को लेकर जिलेभर में पुलिस ने नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी हुई है. सभी वाहनों को पुलिस चेक करके ही जिले के अंदर प्रवेश करने दे रही है, ताकि गणतंत्र दिवस पर कोई भी संदिग्ध किसी भी तरह की अपराधिक घटना को अंजाम न दे पाए. साथ ही पुलिस होटलों, स्पा और हेल्थ केयर सेंटर पर भी पुलिस की ओर से जाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
होटलों और स्पा की जांच
बता दें कि पुलिस गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से होटलों में भी जांच कर रही है. पुलिस ने स्पा (मसाज) सेंटर में जांच कर दिशा-निर्देश दिए कि किसी भी आपराधिक किस्म का कोई व्यक्ति या किसी तरह का संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए.
ये भी पढ़िए: करनाल: प्रदेश के पहले लालडोरा मुक्त गांव में पहुंचेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, ये है कार्यक्रम
सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरभान ने मीडिया से बात करते कहा कि हम शहर भर में सभी सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग कर रहे हैं. ये चेकिंग अभियान एसपी के निर्देश पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस साथ में ये भी देख रही है कि जोल लोग होटल में ठहरें हैं उनके पहचान पत्र होटल में जमा हैं की नहीं.