ETV Bharat / state

सीसीटीवी में कैद हुआ सीवरेज के ढक्कन चुराने वाला चोर, दुकानदारों ने की पिटाई

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 1:24 PM IST

Kaithal Crime News कैथल के पटेल बाजार का है 23 तारीख को एक चोर रात में आया और नाली से ढक्कन उठाकर ले गया सीसीटीवी में चोर की सारी वारदात कैद हो गई. Man Caught on CCTV Stealing Sewer Cover

Etv Bharat
Etv Bharat

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के पटेल बाजार में एक चोर सीवरेज का ढक्कन चुराते हुए सीसीटीवी में कैद हो (Man Caught on CCTV Stealing Sewer Cover) गया. इसके बाद गुस्साए दुकानदारों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं गुस्साए दुकानदारों ने चोर के कपड़े तक उतरवा दिए. हालांकि बाद में दुकानदारों ने उससे कहा कि ये कपड़े उसे तभी मिलेंगे जब वो चुराया हुआ ढक्कन वापस लाएगा. लोगों के इतना कहते ही चोर ने चोरी की बात कबूल करते हुए माफी मांगी जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

चोरी की यह घटना बीते 23 अगस्त की है. अगले दिन जब चोर वहां से गुजरा तो दुकानदार ने उसे पहचान लिया. इसके बाद चोर की पिटाई (Thief beaten up in kaithal) की. चोर की पिटाई की वारदात भी दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. दुकानदार ने कहा कि यह चोर लोहे के सीवरेज के ढक्कन उठाकर ले जाता है. हमने उसे पकड़कर यह कबूल करवा लिया कि लोहे का ढक्कन उसी ने चुराया है. चोर ने कहा है कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा. इसलिए चेतावनी देने के बाद उसे छोड़ दिया गया है.

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. नालियों पर लगे इन लोहे के ढक्कनों को ज्यादातर नशेड़ी अपना नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी कर लेते हैं. इसके बाद चोर इन ढक्कनों को कबाड़ी को औने पौने दामों पर बेच देते हैं. ढक्कन चोरी होने के बाद खुले सीवरेज के चलते अक्सर दुर्घटनाएं भी हो जाती है. ढक्कन दोबारा लगाने पर लोगों को दोबारा पैसा खर्च करना पड़ता है.

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के पटेल बाजार में एक चोर सीवरेज का ढक्कन चुराते हुए सीसीटीवी में कैद हो (Man Caught on CCTV Stealing Sewer Cover) गया. इसके बाद गुस्साए दुकानदारों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं गुस्साए दुकानदारों ने चोर के कपड़े तक उतरवा दिए. हालांकि बाद में दुकानदारों ने उससे कहा कि ये कपड़े उसे तभी मिलेंगे जब वो चुराया हुआ ढक्कन वापस लाएगा. लोगों के इतना कहते ही चोर ने चोरी की बात कबूल करते हुए माफी मांगी जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

चोरी की यह घटना बीते 23 अगस्त की है. अगले दिन जब चोर वहां से गुजरा तो दुकानदार ने उसे पहचान लिया. इसके बाद चोर की पिटाई (Thief beaten up in kaithal) की. चोर की पिटाई की वारदात भी दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. दुकानदार ने कहा कि यह चोर लोहे के सीवरेज के ढक्कन उठाकर ले जाता है. हमने उसे पकड़कर यह कबूल करवा लिया कि लोहे का ढक्कन उसी ने चुराया है. चोर ने कहा है कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा. इसलिए चेतावनी देने के बाद उसे छोड़ दिया गया है.

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. नालियों पर लगे इन लोहे के ढक्कनों को ज्यादातर नशेड़ी अपना नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी कर लेते हैं. इसके बाद चोर इन ढक्कनों को कबाड़ी को औने पौने दामों पर बेच देते हैं. ढक्कन चोरी होने के बाद खुले सीवरेज के चलते अक्सर दुर्घटनाएं भी हो जाती है. ढक्कन दोबारा लगाने पर लोगों को दोबारा पैसा खर्च करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.