कैथल: हुडा विभाग के दफ्तर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. व्यक्ति की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है जो हुडा दफ्तर में चौकीदार के पद पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार धर्मपाल कल शाम घर से ड्यूटी पर आया था. सुबह किसी ने फोन पर सूचना दी कि दफ्तर के बेसमेंट में फांसी लगा ली है.
हुडा विभाग के दफ्तर में चौकीदार ने लगाई फांसी
हुडा विभाग के दफ्तर में ठीक-ठाक काम करने आया थी कि अचानक उसने दफ्तर में ही अपनी जान दे दी.
हुडा विभाग दफ्तर में चौकीदार ने लगाई फांसी
कैथल: हुडा विभाग के दफ्तर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. व्यक्ति की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है जो हुडा दफ्तर में चौकीदार के पद पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार धर्मपाल कल शाम घर से ड्यूटी पर आया था. सुबह किसी ने फोन पर सूचना दी कि दफ्तर के बेसमेंट में फांसी लगा ली है.
munish turan
Download Link
स्क्रिप्ट
-कैथल के हुडा विभाग दफ्तर के बेसमेंट में एक व्यक्ति ने लगाई फांसी
-मृतक धर्मपाल हुडा विभाग में करता था चौकीदार का काम
एंकर
कैथल के हुडा विभाग के दफ्तर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। व्यक्ति की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है जो हुडा दफ्तर में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। परिजनों के अनुसार धर्मपाल कल शाम घर से ड्यूटी पर आया था। सुबह किसी ने फोन पर सूचना दी कि दफ्तर के बेसमेंट में फांसी लगा ली है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जब इस विषय मे पुलिस से बातचीत की गई तो जांच अधिकारी बचते नजर आए और ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि एसपी ने मना किया है।
बाइट मृतक के परिजन