ETV Bharat / state

जींद: बदमाशों ने राइस मिलर का किया अपहरण, फिर लूटे 20 लाख रुपये

राइस मिलर ने आरोप लगाया कि टोहाना में चावल का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति ने योजनाबद्ध तरीके से उसका अपहरण करवाया है.

jind rice miller 20 lakh loot
बदमाशों ने राइस मिलर का किया अपहरण, फिर लूटे 20 लाख रुपये
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:03 PM IST

जींद: गांव ईगराह के पास कार सवार बदमाशों ने रतिया के राइस मिलर का अपहरण करके उससे 20 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद बदमाश राइस मिलर को पंजाब बॉर्डर पर पीपलथा के पास छोड़कर फरार हो गए.

राइस मिलर ने आरोप लगाया कि टोहाना में चावल का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति ने योजनाबद्ध तरीके से उसका अपहरण करवाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चावल व्यापारी को नामजद करके पांच अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

फतेहाबाद जिले के रतिया निवासी सियासत सिंह ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी रतिया में राइस मिल है और उसके पास चावल की दलाली का काम करने वाला टोहाना निवासी नरेश कुमार उर्फ निक्कू का आना जाना रहता है.

ये भी पढ़ें: मतलौडा: 1 करोड़ 87 लाख रुपये हड़पने के दोषी पूर्व सरपंच ने किया सरेंडर

पीड़ित ने बताया कि 7 जनवरी की शाम नरेश उर्फ निक्कू उसे दिल्ली में चावल दिलाने के लिए अपने साथ ले गया. पहले तो आरोपित नरेश ने हांसी में काफी समय लगा दिया, फिर उसके बाद मुढ़ाल पहुंचने पर आरोपित नरेश ने कहा कि उसे जींद में कुछ काम है इसलिए उसने गाड़ी को जींद की तरफ मोड़ लिया और आगे जाकर उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया.

जींद: गांव ईगराह के पास कार सवार बदमाशों ने रतिया के राइस मिलर का अपहरण करके उससे 20 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद बदमाश राइस मिलर को पंजाब बॉर्डर पर पीपलथा के पास छोड़कर फरार हो गए.

राइस मिलर ने आरोप लगाया कि टोहाना में चावल का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति ने योजनाबद्ध तरीके से उसका अपहरण करवाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चावल व्यापारी को नामजद करके पांच अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

फतेहाबाद जिले के रतिया निवासी सियासत सिंह ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी रतिया में राइस मिल है और उसके पास चावल की दलाली का काम करने वाला टोहाना निवासी नरेश कुमार उर्फ निक्कू का आना जाना रहता है.

ये भी पढ़ें: मतलौडा: 1 करोड़ 87 लाख रुपये हड़पने के दोषी पूर्व सरपंच ने किया सरेंडर

पीड़ित ने बताया कि 7 जनवरी की शाम नरेश उर्फ निक्कू उसे दिल्ली में चावल दिलाने के लिए अपने साथ ले गया. पहले तो आरोपित नरेश ने हांसी में काफी समय लगा दिया, फिर उसके बाद मुढ़ाल पहुंचने पर आरोपित नरेश ने कहा कि उसे जींद में कुछ काम है इसलिए उसने गाड़ी को जींद की तरफ मोड़ लिया और आगे जाकर उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.