जींद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जींद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक युवक नाइजीरिया से लौटा है, जबकि तीन अन्य गुरुग्राम से आए हैं. सभी को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है.
बता दें कि नए मामले में पहला मरीज पटियाला चौक स्थित राजेंद्र नगर का रहने वाला है. मरीज कुछ दिन पहले दिल्ली से आया है. दूसरा मरीज ललित खेड़ा गांव का रहने वाला है, जो गुरुग्राम में किसी कंपनी में काम करता था. तीसरा मरीज निडाना गांव का बताया जा रहा है, ये मरीज भी गुरुग्राम में काम करता था. चौथा मरीज सफीदों का रहने वाला है. ये युवक दो जून को नाइजीरिया से आया था.
इन सभी के सैंपल पांच जून को भेजे गए थे. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. प्रभुदयाल ने कहा कि जिले में चार लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इन सभी के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और सभी को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों में गुरुग्राम में दस मामले सामने आ चुके हैं. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई है. जिले में तीन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है, जबकि 27 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं और फिलहाल जिले में 15 एक्टिव केस हैं.