ETV Bharat / state

जींद को 36 विकास परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ की सौगात - जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा

हरियाणा सरकार की ओर से जींद जिले को 36 विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है. इन विकास परियोजनाओं पर सरकार की ओर से करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

haryana government development projects for jind on 1st bjp-jjp alliance government aniversery
सरकार ने जींद को 36 विकास परियोजनाओं के लिए दिया 200 करोड़ का तोहफा,
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:34 PM IST

जींद: हरियाणा सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा और जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने मंगलवार को 200 करोड़ रुपये की 36 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

स्थानीय सरल केंद्र के परिसर में सभी विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पत्थर लगाए गए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े.

जींद को 36 विकास परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ की सौगात

इस दौरान विधायक कृष्ण मिड्ढा ने जींद की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में चार रेलवे ओवरब्रिज बन रहे है. जिनका निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. वर्षों पुरानी जींद बाईपास की मांग भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही जींद का मेडिकल कॉलेज भी बनने जा रहा है. सरकार की ओर से इसके निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं.

इस दौरान उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उनका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में 21 परियोजनाओं का शिलान्यास और 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है.

सरकार की ओर से जींद को सौगात

  • होटल से हुडा के सेक्टर 7 व 8 तक सड़क बनी
  • सब्जी मंडी के पास पैराडाइज होटल सोमनाथ मंदिर और न्यू बाईपास तक सड़क निर्माण
  • जींद का नया बस अड्डा बना
  • गांव पोंकरी खेड़ी से बीबीपुर सड़क का निर्माण
  • गांव रामराय से बीबीपुर तक सड़क का निर्माण
  • बुराडेहर रोड
  • बराडखेड़ा रोड
  • बहबलपुर गांव के रोड
  • बीबीपुर गांव से बुआना गांव तक की सड़क
  • नरवाना के नवदीप स्टेडियम में 488 मीटर के एथेलेटिक ट्रैक और हॉकी ग्राउंड
  • पीपलथा माईनर आरडी 41000
  • छात्तर गांव के फसल बिक्री केंद्र पर सब यार्ड
  • उचाना की ग्रीन मार्केट के फेज नंबर एक
  • संडील गांव के 33 केवी के बिजली क्षमता का सब स्टेशन
  • छात्तर गांव के रजवाहा बुर्जी नंबर 30788
  • बरसोला माईनर की आरडी नंबर 19000 का उद्घाटन

15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

  • अमरूत योजना के तहत नरवाना-जींद-रोहतक रोड़ के साथ पाइप लाइन बिछाने का काम होगा
  • पीएमजीएसवाई योजना के तहत एनएच-709 ए अहिरका-रूपगढ रोड़ को अपग्रेड करने का काम होगा
  • इक्कस गांव में एकहंस तीर्थ वाली सडक़ का पुननिर्माण होगा
  • पिंडारा तीर्थ पर विभिन्न विकास कार्य होंगे
  • ईवीएम मशीनों के लिए नवनिर्मााण वेयरहाउस की बिल्डिंग का निर्माण होगा
  • रामराय गांव में पीएचसी की नवनिर्माण बिल्डिंग
  • बोहतवाला गांव में 33 केवी बिजली घर
  • हमेटी में 33 केवी का बिजली घर बनाने
  • जुलाना से गांव मालवी रोड़ के निर्माण
  • सिंसर गांव से तारखां गांव तक की सड़क निर्माण
  • गांव बिधराना से सिंघवाल सड़क के निर्माण
  • गांव कोयल, बरटा और सिंघवाल गांव में 33-33 केवी के बिजली घर के निर्माण
  • बरवाला लिंक चैनल के आरडी 11526 और 23000/22913
  • सिरसा ब्रांच के चैनल नंबर 321210 पर लोहे की पुलिया बनाने
  • विधानसभा सफीदों के पानीपत-असंध रोड़ से गांव रोड
  • गांव मुआना तक की सड़क
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत जींद सफीदों रोड़ से ऐंचरा कलां तक की सड़क पुननिर्माण
  • सफीदों विधानसभा के मोहमंद खेड़ा से पोपड़ा गांव तक का सड़क निर्माण कार्य
  • सफीदों के एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण
  • ऐंचरा कलां गांव में 33 केवी के बिजली घर का शिलान्यास किया गया.

जींद: हरियाणा सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा और जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने मंगलवार को 200 करोड़ रुपये की 36 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

स्थानीय सरल केंद्र के परिसर में सभी विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पत्थर लगाए गए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े.

जींद को 36 विकास परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ की सौगात

इस दौरान विधायक कृष्ण मिड्ढा ने जींद की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में चार रेलवे ओवरब्रिज बन रहे है. जिनका निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. वर्षों पुरानी जींद बाईपास की मांग भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही जींद का मेडिकल कॉलेज भी बनने जा रहा है. सरकार की ओर से इसके निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं.

इस दौरान उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उनका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में 21 परियोजनाओं का शिलान्यास और 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है.

सरकार की ओर से जींद को सौगात

  • होटल से हुडा के सेक्टर 7 व 8 तक सड़क बनी
  • सब्जी मंडी के पास पैराडाइज होटल सोमनाथ मंदिर और न्यू बाईपास तक सड़क निर्माण
  • जींद का नया बस अड्डा बना
  • गांव पोंकरी खेड़ी से बीबीपुर सड़क का निर्माण
  • गांव रामराय से बीबीपुर तक सड़क का निर्माण
  • बुराडेहर रोड
  • बराडखेड़ा रोड
  • बहबलपुर गांव के रोड
  • बीबीपुर गांव से बुआना गांव तक की सड़क
  • नरवाना के नवदीप स्टेडियम में 488 मीटर के एथेलेटिक ट्रैक और हॉकी ग्राउंड
  • पीपलथा माईनर आरडी 41000
  • छात्तर गांव के फसल बिक्री केंद्र पर सब यार्ड
  • उचाना की ग्रीन मार्केट के फेज नंबर एक
  • संडील गांव के 33 केवी के बिजली क्षमता का सब स्टेशन
  • छात्तर गांव के रजवाहा बुर्जी नंबर 30788
  • बरसोला माईनर की आरडी नंबर 19000 का उद्घाटन

15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

  • अमरूत योजना के तहत नरवाना-जींद-रोहतक रोड़ के साथ पाइप लाइन बिछाने का काम होगा
  • पीएमजीएसवाई योजना के तहत एनएच-709 ए अहिरका-रूपगढ रोड़ को अपग्रेड करने का काम होगा
  • इक्कस गांव में एकहंस तीर्थ वाली सडक़ का पुननिर्माण होगा
  • पिंडारा तीर्थ पर विभिन्न विकास कार्य होंगे
  • ईवीएम मशीनों के लिए नवनिर्मााण वेयरहाउस की बिल्डिंग का निर्माण होगा
  • रामराय गांव में पीएचसी की नवनिर्माण बिल्डिंग
  • बोहतवाला गांव में 33 केवी बिजली घर
  • हमेटी में 33 केवी का बिजली घर बनाने
  • जुलाना से गांव मालवी रोड़ के निर्माण
  • सिंसर गांव से तारखां गांव तक की सड़क निर्माण
  • गांव बिधराना से सिंघवाल सड़क के निर्माण
  • गांव कोयल, बरटा और सिंघवाल गांव में 33-33 केवी के बिजली घर के निर्माण
  • बरवाला लिंक चैनल के आरडी 11526 और 23000/22913
  • सिरसा ब्रांच के चैनल नंबर 321210 पर लोहे की पुलिया बनाने
  • विधानसभा सफीदों के पानीपत-असंध रोड़ से गांव रोड
  • गांव मुआना तक की सड़क
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत जींद सफीदों रोड़ से ऐंचरा कलां तक की सड़क पुननिर्माण
  • सफीदों विधानसभा के मोहमंद खेड़ा से पोपड़ा गांव तक का सड़क निर्माण कार्य
  • सफीदों के एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण
  • ऐंचरा कलां गांव में 33 केवी के बिजली घर का शिलान्यास किया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.